लखनऊ। लोकसभा के चुनावों में गुजरात और मोदी का झूठ-सच सब सामने आ जाएगा। जनता सब जानती है। वह दूध का दूध और पानी का पानी करने में देर नहीं लगाएगी। मोदी का झूठ का कारोबार अब चलने वाला नहीं है। यूपी में अखिलेश यादव की समाजवादी सरकार ने किसानों, नौजवानों, गरीबों, पिछड़ों, मुसलमानों और समाज के सभी वर्गों के लिए जो योजनाएं चलाई हैं, उनका कहीं मुकाबला नहीं। देश की जनता का भला यूपी माडल अपना कर ही होगा। समाजवादी पार्टी की नीतियों और मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व के प्रति आस्था जताते हुये आज पीस पार्टी, कांग्रेस, बसपा, एनसीपी, राष्ट्रीय लोकदल और राष्ट्रवादी कम्युनिस्ट पार्टी के तमाम नेता समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। उन्होंने कहा कि वे अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा सरकार की उपलब्धियों से प्रभावित होकर सपा में शामिल हुए हैं। वे अब लखनऊ के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों अभिषेक मिश्रा और सुशीला सरोज को जिताने को पूरी ताकत लगाएंगे।
राजेन्द्र चैधरी ने प्रेस कांफ्रेस में इनके शामिल होने की जानकारी दी। उन्होंने उम्मीद जताई है कि इन नए साथियों के आने से समाजवादी पार्टी को ताकत मिलेगी। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी में उनको उचित सम्मान दिया जाएगा। इस मौके पर राज्यमंत्री तथा लखनऊ से समाजवादी पार्टी के लोकसभा चुनाव प्रत्याशी अभिषेक मिश्रा, प्रदेश सचिव श्वेता सिंह, अमरनाथ मिश्र, अजय त्रिपाठी, रिजवान अहमद एडवोकेट, फरहाना, दीपक पाण्डेय, शफायत हुसैन आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
सपा के समर्थन में आए हजारों नेता
पीस पार्टी के वरिष्ठ नेता और 2012 ई0 में मेयर पद के प्रत्याशी तथा पूर्व सभासद मो. रईस ने अपने तमाम साथियों के साथ समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली। सर्वश्री इश्तियाक अली, सभासद, (पीस पार्टी) रफीक अहमद, पूर्व सभासद, वली उल्लाह जावेद, पूर्व सभासद, दीपू सोनकर, सोनकर समाज के उपाध्यक्ष, सगीर खान, (कांगे्रस) पूर्व पार्षद, मुबश्शरा सगीर (पार्षद), शादाब हैदर, पूर्व प्रदेश महासचिव युवक कांगे्रस उ0प्र0, आरिफ भाई, नगर अध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल, बजरंग बली, अंशू भट्ट, (कांगे्रस नेता) शोएब खां, राष्ट्रवादी कम्युनिष्ट पार्टी जिलाध्यक्ष अजमेरी बेग (बसपा) आदि ने भी आज समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। मैनपुरी संसदीय क्षेत्र से पीस पार्टी के प्रत्याशी नसीम पठान ने आज नेताजी मुलायम सिंह यादव को अपना समर्थन देने के साथ अपने सभी साथियों के साथ यादव की भारी बहुमत से जीत सुनिश्चित कराने के लिए पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया। इनके साथ नगर पालिका परिषद, करहल के पूर्व चेयरमैन अब्दुल नईम भी समाजवादी पार्टी के समर्थन में आ गए हैं। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं लोक निर्माण, सहकारिता, सिंचाई तथा राजस्व मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव ने श्री नसीम पठान तथा श्री अब्दुल नईम को समाजवादी पार्टी और श्री मुलायम सिंह यादव का समर्थन करने के लिए धन्यवाद देते हुये कहा कि मैनपुरी संसदीय क्षेत्र की जनता इस बार श्री मुलायम सिंह यादव को रिकार्ड तोड़ मतों से विजयी बनाएगी।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।