नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के लिए एक नई परेशानी खड़ी हो गई है। राहुल गांधी को अमेठी जिला प्रशासन ने अमेठी का निवास प्रमाण पत्र देने से इंकार कर दिया है। जिला प्रशासन का कहना है कि राहुल गांधी की तरफ से एक वकील ने आवेदन पत्र दिया था, जो कि नियम के मुताबिक गलत है। राहुल को निवास प्रमाण पत्र के लिए या तो खुद या फिर किसी अधिकृत व्यक्ति के जरिए आवेदन देना होगा और आवेदन पत्र के साथ वोटर आईडी कार्ड समेत कई दस्तावेज भी जमा करने होंगे। चूंकि ये दस्तावेज आवेदन के साथ नहीं जमा किए गए थे, इसलिए भी उनका आवेदन खारिज कर दिया गया।
असल में राहुल अमेठी में किसी बैंक में अपना खाता खुलवाना चाहते हैं। लोकसभा चुनाव में खर्चों का हिसाब रखने के लिए इसकी जरूरत है। ज्यादातर मामलों में बैंक खाते खुलवाने के लिए निवास प्रमाण पत्र की जरूरत होती है। इसी वजह से राहुल ने निवास प्रमाण पत्र की जरूरत महसूस की और इसके लिए प्रशासन के पास आवेदन किया। अमेठी के डीएम जगत राज त्रिपाठी का कहना है कि निवास प्रमाण पत्र के लिए राहुल गांधी के वकील ने जो एप्लीकेशन दी थी जो कि नियमानुसार गलत है।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।