रायबरेली। कांग्रेस अध्य क्ष सोनिया गांधी की पुत्री और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मी्दवार नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर निशाना साधा। रायबरेली में अपनी मां सोनिया गांधी के पक्ष में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए गुजरात के विकास मॉडल पर जमकर सवाल उठाए। बीजेपी नेता की ओर से बीते दिनों की गई `आरएसवीपी` वाली टिप्पणी पर प्रियंका ने पलटवार किया और कहा यह कैसा गुजरात का विकास मॉडल है। उन्होंॉने गुजरात सरकार ने किसानों की जमीन कौड़ियों के दामों पर उद्योगपतियों और व्यडवसायियों को बेच दी। गुजरात की हजारों एकड़ जमीन मोदी के ‘मित्रों’ को कौड़ियों के दाम पर दे दी गई। उन्होंने मोदी का नाम लिए बगैर पूछा कि जिन किसानों की जमीन ली गई, उनके लिए गुजरात सरकार ने क्या किया।
गौर हो कि मोदी ने अभी हाल में एक चुनावी रैली में आरोप लगाया था कि कांग्रेस `आरएसवीपी` मॉडल के प्रति वफादार है। इसके जरिये मोदी का इशारा आर यानी राहुल गांधी, एस यानी सोनिया, वी यानी वाड्रा और पी यानी प्रियंका से था। जिस पर आज प्रियंका ने इसका जवाब दिया और कहा कि बीजेपी नेता जनता को अंग्रेजी की एबीसीडी और आरएसवीपी न बताएं, बल्कि यह बताएं कि वे जनता के लिए क्या करेंगे। उन्होंजने सवालिया लहजे में कहा कि क्या नरेंद्र मोदी पाठशाला में पढ़ा रहे हैं? प्रियंका ने कहा कि बीजेपी नेता (मोदी) इन दिनों झूठ बोलकर अपनी लहर तैयार करने में लगे हैं और गुजरात विकास मॉडल एक ढकोसला है। इस मॉडल में देश के अन्नदाता किसानों के लिए कुछ भी नहीं है। वहां किसान आत्महत्या करने के लिए मजबूर हैं। पूरे गुजरात में किसान हाशिये पर चले गए हैं। उन्होंाने सवाल उठाया कि गुजरात में मजदूरों की दिहाड़ी कम क्यों है। इस बात के लिए जनता मोदी से जवाब मांगें। किसान मोदी की सारी बातें सिर्फ हवा में हैं। प्रियंका ने यह भी कहा कि जनता को सब कुछ मिले, वो इसके लिए फैसला करें। लोग स्कू।ल में पढ़ने वाले बच्चेह नहीं हैं। गुजरात में महिलाओं के लिए क्याब हुआ है, यह किसी से छिपा नहीं है। प्रियंका ने वहां मौजूद लोगों को भरोसा दिलाया कि रायबरेली में जो भी विकास का काम चल रहा है वो कभी भी बंद नहीं होगा। हमारा प्रयास है कि इस क्षेत्र को इतना विकसित कर दिया जाए कि सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेश के लोग भी रायबरेली को आने के लिए लालायित रहें। आखिर में प्रियंका ने वहां मौजूद लोगों से देश के लिए मतदान करने की अपील की।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।