मुजफ्फरनगर (विनय/कुलदीप)। नींव इंटरनेशनल द्वारा संचालित नई मंडी स्थित लिटिल मिलेनियम स्कूल के बच्चों ने धूमधाम से वर्ल्ड अर्थ-डे मनाया। वर्ल्ड अर्थ-डे के प्रति बच्चों में खासा उत्साह देखा गया। इस दौरान अध्यापकों ने बच्चों को बताया कि पृथ्वी का संरक्षण व संवर्धन बेहद जरूरी है। यदि हम पृथ्वी का संरक्षण नहीं करेंगे तो यह हम सभी के लिए बेहद घातक होगा। वर्ल्ड अर्थ-डे पर बच्चों ने पौधारोपण किया तथा पेड़ों के संरक्षण का संकल्प लिया। साथ ही पूरे हफ्ते वर्ल्ड अर्थ-डे मनाने का निर्णय लिया गया। इस दरम्यान पर्यावरणीय स्त्रोंतों से संरक्षण की बात बताई जाएगी। पर्यावरण संरक्षण के लिए पर्यावरण को प्रदूषण से बचाना, पन्नी का उपयोग न करना, जैविक खाद का अधिकाधिक उपयोग करने जैसी महत्वपूर्ण मुद्दों पर जोर दिया जाएगा। वर्ल्ड अर्थ-डे व वर्ल्ड अर्थ वीक के सफल आयोजन में रोहित गर्ग, नीकिता छाबड़ा, दीपशिखा चौधरी, सुरभि भाटिया, रुपाली हुरिया, पारुल सिंह समेत सभी स्टाफ का खासा योगदान रहा।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।