ताज़ा ख़बर

मुलायम सिंह यादव ने बोला नरेन्द्र मोदी पर जोरदार हमला

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी पर सीधा हमला बोला है। उन्होने कहा कि सपा की सरकार ने मुजफ्फरनगर दंगों के पीडि़तों को ज्यादा मदद दी है जबकि गुजरात में दंगे कराने वाले नरेन्द्र मोदी ने आज तक पीडि़तो को कोई मदद नहीं दी। क्या नरेन्द्र मोदी बताएंगें कि जब उनकी सरकार ने दंगा पीडि़तों को कोई मदद नहीं दी है तब किस बात पर घमंड करके वह अपना सीना 56 इंच चैड़ा करके चलते हैं। मोदी की मानसिकता संकीर्ण है। गुजरात में लोगों का कत्लेआम कराने वाले मोदी में इंसानियत नहीं है जबकि सपा हमेशा इंसानियत के साथ खड़ी रहती है। समाजवादी पार्टी उम्मीदवार वीरेन्द्र सिंह के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा को संम्बोधित करते हुए श्री मुलायम सिंह यादव ने मुजफ्फरनगर में हुए दंगों को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होने कहा कि दंगे नहीं होने चाहिए थे। दंगों में हुए जान-माल के नुकसान का हमें बहुत दुःख है और हमारी संवेदना पीडि़त परिवारों के लोगों के साथ है। सबसे ज्यादा दुःखद यह है कि दंगों की आड़ लेकर कुछ राजनीतिक दलों ने रोटियां सेंकी है। मुसलमान भी बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी प्रमुख की जनसभा में पहुंचे थे। मुलायम सिंह यादव ने कहा कि चुनाव के बाद देश में तीसरे मोर्चे की सरकार बनेगी। तीसरे मोर्चे में शामिल दलों में जिसकी सीटें सबसे ज्यादा होगी उसका नेता प्रधानमंत्री बनेगा। देश के 90 फीसदी से ज्यादा राज्यों में कांग्रेस और भाजपा नहीं बल्कि तीसरे मोर्चे को ज्यादा सीटें मिलेगी।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: मुलायम सिंह यादव ने बोला नरेन्द्र मोदी पर जोरदार हमला Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in