ताज़ा ख़बर

लालू की बेटी ने तोड़ा ईवीएम मशीन

पटना। लालू यादव की बेटी मीसा भारती पर चुनाव कार्य में बाधा डालने और ईवीएम मशीन तोड़ने का आरोप लगा है। सूत्रों के अनुसार पटना के पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के बूथ नंबर 34 पर कुछ लोगों ने ईवीएम तोड़ दी। असामाजिक तत्वों पर ईवीएम तोड़ने का आरोप लगा है। घटना के वक्त मौके पर मीसा भारती के मौजूद होने के दावे किए जा रहे हैं। इस पूरे विवाद पर मीसा का दावा है कि बूथ नंबर 34 को कुछ असामाजिक तत्वों ने घेर लिया था। मीसा भारती के खिलाफ पटना के बिहटा थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है। साथ ही 20 लोग वहां उनके हटने के बाद पहुंचे थे, जिन्होंने चुनाव में बाधा पहुंचाने की कोशिश की है। उनके खिलाफ भी मामला दर्ज करेंगे। पटना डीएम और एसपी इस मामले को देख रहे हैं। मीसा के मुताबिक कुछ लोग बूथ नंबर 34 के अंदर बैठकर बटन दबा रहे थे और महिलाएं वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रही थीं। इसका विरोध करने पर उन लोगों ने उनके साथ हाथापाई की। बाद में इन्हीं असामाजिक तत्वों ने वोटिंग मशीन को तोड़ दिया। इस विवाद के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। गौरतलब है कि आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र में आरजेडी उम्मीदवार हैं, उन्हें बीजेपी उम्मीदवार रामकृपाल यादव से कड़ी चुनौती मिल रही है। चुनाव आयोग के मुताबिक मीसा भारती और उनके बाद आए तकरीबन 20 लोगों के खिलाफ ईवीएम तोड़ने का मामला दर्ज कराया जा रहा है।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: लालू की बेटी ने तोड़ा ईवीएम मशीन Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in