ताज़ा ख़बर

केन्द्र की यूपीए सरकार पर भाजपा का चार्जशीट

नई दिल्ली। भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र को जारी करने से पहले केन्द्र की यूपीए सरकार के खिलाफ ‘आरोप पत्र’ जारी किया। इस आरोप पत्र में बीजेपी ने यूपीए सरकार के पिछले दस वर्षों के भ्रष्टाचार व घोटालों के साथ ही उनके नेताओं की हरकतों के बारे में बताया है। बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने आरोप पत्र जारी करते हुए कहा कि हमारा पहला आरोप है कि सोनिया और राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के पद का गलत इस्तेमाल किया है। जैसे किसी कंपनी का सीईओ को इस्तेमाल करते है। प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी ने विधेयक फाड़ा वो भी तब जब मनमोहन विदेश में थे, प्रधानमंत्री और सरकार के अधिकारों का उपयोग और दुरुपयोग करना चाहते थे। लेकिन जिम्मेदारी से बचना चाहते थे, इसलिए हमने इस मामले में पहले चार्जशीट दाखिल की। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस ने कहा था कि लोग 12 रुपये में भी खाना खा सकते हैं। हमने इसका ज़िक्र भी किया है कि आखिर गरीबी आंकने का मापदंड क्या है। भ्रष्टाचार और लूट की श्रृंखला है यूपीए सरकार। हमने जब चर्चा कि तो पाया के कम से कम दस हज़ार करोड़ के मेजर स्कैम थे। बाकी स्विस बैंक का ब्लैक मनी का इशू तो काफी बड़ा है। अगर विपक्ष और मीडिया का हस्तक्षेप नहीं होता तो एक भी स्कैम की जांच नहीं होती। अशोक चव्हाण को टिकट दिया जबकि राहुल ने इस बारे में बड़ी-बड़ी बातें कहीं थी।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: केन्द्र की यूपीए सरकार पर भाजपा का चार्जशीट Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in