नई दिल्ली। भाजपा नेता और गुजरात के पूर्व मंत्री अमित शाह ने कहा कि वाराणसी में आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल का नरेंद्र मोदी से कोई मुकाबला नहीं है। यहां केजरीवाल का कोई प्रभाव नहीं है। देश में मोदी की लहर है, इसमें केजरीवाल का कोई असर नहीं है। शाह ने कहा कि बीजेपी इस बार आजादी के बाद सबसे ज़्यादा मार्जिन से जीतने वाली पार्टी बनेगी। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में इतना निश्चित है कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी सबसे ज़्यादा सीटें जीतने जा रही है।
यूपी में सीटों पर होने वाले बदलाव के बारे में पूछे जाने पर अमित शाह ने कहा कि पार्टी फतेहपुर सीकरी सीट छोड़कर बाकी की किसी सीट पर कोई बदलाव नहीं करेगी। जिसे जहां से टिकट मिला है वो वहीं से चुनाव लड़ेगा। मोदी के दो सीट पर पूछे गए सवाल पर शाह ने कहा कि मोदी दोनों सीटों से चुनाव जीतेंगे। शाह ने कहा कि मोदी गुजरात से आ रहे हैं जैसा विकास वहां हुआ है वैसा ही यहां होगा। उमा भारती के बयान पर शाह ने कहा कि उमा भारती का ऐसा कोई गलत भाव नहीं था।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।