लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की उत्तर प्रदेश इकाई के प्रभारी अमित शाह के खिलाफ ‘बदला लेने’ संबंधी हाल के बयान के मामले में बिजनौर में मुकदमा दर्ज किया गया है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने बताया कि बिजनौर जिला प्रशासन ने शाह के खिलाफ आपत्तिजनक भाषण के मामले में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। अमित शाह ने गुरुवार को शामली में एक सभा में कहा था कि यह चुनाव अपमान का बदला लेने का है। यह इलाका पिछले साल के दंगों के दौरान सबसे ज्यादा प्रभावित रहे इलाकों में से एक है। शनिवार को शामली के डीएम ने अमित शाह के बयान के टेप को चुनाव आयोग के पास भेज दिया, जिसकी जांच की जा रही है।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।