लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी देश की एकता को तोड़कर सत्ता हासिल करना चाहती है। विकास एवं जनहित से जुड़े मुद्दों से उसका कोई लेना देना नहीं है। भाजपा के पास विकास का कोई मॉडल नहीं है। विकास का मॉडल होता तो बीजेपी साम्प्रदायिकता न फैलाती। बीजेपी विकास के गुजरात मॉडल का झूठा प्रचार कर रही है। वास्तव में गुजरात मॉडल नाम की कोई चीज ही नहीं है।
अखिलेश यादव हमीरपुर और झांसी जनपदों में अपनी चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सपा ने उप्र का ठोस विकास करके उसे आगे बढ़ाने और खुशहाल बनाने का काम किया है। सपा सरकार बिना किसी भेदभाव के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जनता का पैसा जनता को लौटाने में भरोसा करती है। समाजवादी पार्टी ने ही वास्तव में सूबे का विकास किया है। प्रदेश में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दुग्ध प्रसंस्करण के कारखाने लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार काम करने में आगे है जबकि बीजेपी प्रचार करने में आगे है। गुजरात सहित मध्य प्रदेश व राजस्थान से अधिक काम उत्तर प्रदेश में हुआ है। समाजवादी पार्टी सरकार के द्वारा उत्तर प्रदेश में किए गए विकास कार्यों की तुलना किसी अन्य राज्य में हुए विकास कार्यों से नहीं हो सकती। इसीलिए अब बीजेपी सत्ता पाने के लिए विकास की बात छोड़कर धर्म का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की तथाकथित लहर केवल झूठा प्रचार है।
समाजवादी पार्टी सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बेरोजगारी भत्ता, कन्या विद्याधन, लैपटॉप वितरण, किसानों की कर्ज माफी, निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा, सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क इलाज एवं जाचों के साथ-साथ कैंसर, लिवर, हृदय जैसी गम्भीर बीमारियों का मुफ्त इलाज प्रदेश में बिना किसी भेदभाव के उपलब्ध कराया जा रहा है। ऐसी जनकल्याणकारी योजनाएं अब तक देश की किसी भी सरकार द्वारा नहीं चलाई गई हैं। ।
अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी गरीब-अमीर की खाई को पाटने तथा जाति-धर्म से दूर सिर्फ इंसानियत की राजनीति करती है। समाजवादी पार्टी की सरकार बनने के बाद प्रदेश के विकास की गति तेज हुई है, जिसे अन्य दलों के नेता पचा नहीं पा रहे हैं। जनता में समाजवादी पार्टी की लोकप्रियता देख कर सभी विरोधी पार्टियां हमारे खिलाफ लामबंद हो गई हैं।
मुख्यमंत्री ने जनसभाओं में लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों को अधिक से अधिक मतों से जिताने की अपील करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी जमीनी मुद्दों व सरोकारों से जुड़ी पार्टी है। इसकी नीतियां सभी को साथ लेकर चलने तथा जनता को मजबूत बनाकर विकास करने की हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र में समाजवादी पार्टी की महत्वपूर्ण भूमिका वाली सरकार बनने से ही आम जनता के हितों की रक्षा होगी तथा देश के विकास व जनता के कल्याण के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकेंगे।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।