ताज़ा ख़बर

देश की तस्वीर बदल देंगे नरेन्द्र मोदीः आडवाणी

अहमदनगर (महाराष्ट्र)। अहमदनगर की रैली में आडवाणी ने मोदी की तारीफ की और उन्हें प्रधानमंत्री बनाने के लिए लोगों से वोट देने की अपील भी की। आडवाणी ने कहा कि मोदी देश में बदलाव लाएंगे। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी पहली रैली को संबोधित करते हुए आडवाणी ने अहमदनगर में पार्टी उम्मीदवार दिलीप गांधी के लिए वोट मांगते हुए कहा, 'अगर बीजेपी सत्ता में आती है तो वह भारत का नक्शा बदल देगी। आपका वोट न सिर्फ तीसरी बार दिलीप गांधी को संसद बनाएगा बल्कि देश को बदलने में भी मदद करेगा।' इसके बाद उन्होंने कहा, 'नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाइए, देश में अच्छी सरकार लाइए और फिर देखिए क्या कुछ नहीं होता है।' आडवाणी ने कहा, 'देश को जरूरत है काम करने की, न कि केवल नारों की। इसलिए बदलाव के लिए वोट दें, मोदी को वोट दें।' मोदी की तारीफों के पुल बांधते हुए बीजेपी के दिग्गज नेता ने कहा कि उन्होंने नर्मदा परियोजना के जरिये गुजरात की तस्वीर बदल दी। मनमोहन सिंह को देश का अब तक का सबसे कमजोर प्रधानमंत्री करार देते हुए आडवाणी ने कहा, 'अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में जब एनडीए सरकार ने पोखरण में परमाणु परीक्षण किया तो उसे अंतर्राष्ट्रीय मंच पर काफी परेशानी का का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद देश की अर्थव्यवस्था मजबूत थी और हमने महंगाई को बढ़ने नहीं दिया। हमने सड़कें बनाई और चौतरफा विकास किया गया।' उन्होंने कहा,'अगर वाजपेयी सरकार को और समय दिया जाता तो नदियों को जोड़ने की परियोजना से क्रांतिकारी परिवर्तन आता। इससे देश के सभी किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिलता और किसी भी राज्य में सूखा नहीं पड़ता।'
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: देश की तस्वीर बदल देंगे नरेन्द्र मोदीः आडवाणी Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in