लंदन। इंग्लैंड की रहने वाली एक महिला ने दावा किया है कि वह अब तक 324 लोगों के साथ सेक्स कर चुकी हैं। महिला ने कहा है कि सेक्स करना उसकी लत बन चुकी है और वह रोज पांच घंटे तक अगर सेक्स नहीं करे तो उसे चैन नहीं मिलता है। 24 वर्षीय इस महिला का नाम नेसा जे है। महिला का कहना है कि सेक्स उसकी आदत और जरूरत बन चुका है जिसका बिना उसे चैन नहीं मिलता है।
इंग्लैंड के तटीय शहर क्रोमर की नेसा इस आदत से छुटकारा पाने के लिए थेरेपी भी ले रही हैं। उसका कहना है कि अगर मैं दिन में पांच बार सेक्स के जरिए चरम पर न पहुंचूं तो मेरी हथेलियों पर पसीना आने लगता है और मुझे गुस्सा आने लगता है । इस दौरान मुझे खुद को संतुष्ट करने की जरूरत महसूस होने लगती है।
नेसा ने खुद को माइक्रो ब्लॉरगिंग साइट ट्विटर पर सेक्स टॉयज़ का फिलॉसफर और बॉइंकोलॉजिस्टू (सेक्स पर लिखने वाला) बताया है। नेसा के मुताबिक वह `किसी के साथ` भी सेक्स कर सकती हैं। वह सुपर मार्केट जाकर भी अपने लिए सेक्सक पार्टनर तलाशती रहती हैं। नेसा ने 16 साल की उम्र में अपनी वर्जिनिटी खो दी थी और तब से ही सेक्स के लिए उसकी प्यास बढ़ती चली गई। लेकिन अब वह अपना ज्यादातर समय सेक्सी टॉयज रिव्यू करने में लगाती हैं। नेसा के मुताबिक पहले एक महीने में करीब 30 पुरुषों के साथ हमबिस्तर हुआ करती थी, लेकिन अब एक ही पार्टनर है। उसका कहना है कि सेक्स का मजा लेने के लिए भावनात्मतक होना भी जरूरी है। (साभार जी)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।