नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के पूर्व कांग्रेस को एक और ब़डा झटका लगा है। उत्तराखंड के मजबूत नेता और पौड़ी गढ़वाल से सांसद सतपाल महराज ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। सतपाल महराज पार्टी से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी में शामिल हो गए हैं। शुक्रवार को भाजपा अध्यक्ष राजनाथ िंसह की मौजूदगी में सतपाल बीजेपी में शामिल हो गए। इस अवसर पर राजनाथ ने कहा कि सतपाल के आने से बीजेपी को उत्तराखंड में मजबूती मिली है। मैं सतपाल जी का पार्टी में स्वागत करता हूं।
कांग्रेस में टिकटों के बंटवारे को लेकर लड़ाई पहले से ही चल रही थी जो अब खुलकर सामने आ गई। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत से मनमुटाव की खबरों के बाद आखिर सतपाल महराज ने कांग्रेस को अलविदा कह ही दिया। हरीश रावत के रवैये को लेकर सतपाल लगातार नाराज चल रहे थे। सतपाल महाराज की पत्नी अमृता रावत उत्तराखंड सरकार में मंत्री है। गढ़वाल मंडल में सतपाल का खासा असर माना जाता है। हरीश रावत के सीएम बनने के बाद सतपाल महाराज को प्रदेश अध्यक्ष बनाने का वादा किया गया था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। साथ ही हाल ही में सतपाल महाराज की पत्नी से बागवानी मंत्रालय लापस ले लिया गया था और हरक िंसह रावत को दे दिया गया था। (साभार)
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।