सहारनपुर। सहारनपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राघव लखनपाल शर्मा ने कहा कि जनता यूपीए सरकार की नीतियों से ऊब चुकी है और वह परिवर्तन चाहती है। किसी भी दल के प्रचार से भाजपा पर कोई प्रभाव नहीं पडने वाला है। राघव लखनपाल शर्मा अंबाला रोड स्थित एक सभागार में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस बार चुनाव में जाति, बिरादरी और वर्गवाद हावी नहीं है। बल्कि विकास का मुद्दा है। जनता देश का विकास चाहती है। बिजली, पानी, सडक़ें,रोजगार जैसे मूलभूत आवश्यकता प्रमुख हैं। जिन्हें देखकर जनता चुनाव में मतदान करेगी। उन्होंने कहा कि अब वोट बैंक जमाना नहीं है। जो भी विकास करेगा जनता उसी को चुनेगी। उन्होंने चुनाव में अपना मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद से बताया। इस दौरान भाजपा में शामिल हुए क्षत्रिय समाज के कान सिंह राणा का उन्होंने स्वागत किया और उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का वादा किया।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।