ताज़ा ख़बर

बॉलीवुड पर पहली बार चढ़ा ऐसा चुनावी रंग

नई दिल्ली (जयप्रकाश रंजन)। वैसे तो हर बार चुनावों से पहले बॉलीवुड का राजनीति से रिश्ता थोड़ा ज्यादा प्रगाढ़ हो जाता है लेकिन इस बार की बात कुछ और है। पहली बार ऐसा लग रहा है कि पूरा बॉलीवुड ही चुनावी रंग में रंग गया है। राजनीति पर आधारित तीन फिल्में बनी हैं। इनमें दो रिलीज हो चुकी हैं और एक अगले हफ्ते रिलीज होने वाली है। इनके अलावा तीन-चार और फिल्मों की घोषणा हो चुकी है। बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक के कई स्टार चुनावी रण में किस्मत आजमा रहे हैं। बचे खुचे स्टार्स सोशल साइट्स पर अपने पसंदीदा पार्टियों और उम्मीदवारों का समर्थन करने में जुटे हैं। इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई दो फिल्मों की पृष्ठभूमि राजनीति पर आधारित हैं। ये फिल्में हैं 'यंगिस्तान' और 'ओ तेरी'। 'ओ तेरी' में जहां नेताओं की तरफ से किए जाने वाले भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया गया है। वहीं, 'यंगिस्तान' में एक युवा प्रधानमंत्री की संघर्ष और दलगत राजनीति की कहानी है। दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर क्या हश्र होता है यह तो बाद में पता चलेगा लेकिन इनमें मौजूदा राजनीतिक माहौल को देखते हुए कई संवाद रखे गए हैं। यंगिस्तान का नायक कहता है कि, आप मुझे वोट दीजिए या मत दीजिए लेकिन वोट जरूर दीजिए। अगले हफ्ते अमिताभ बच्चन की 'भूतनाथ रिट‌र्न्स' आ रही है, जिसमें एक भूत को चुनाव लड़ते हुए और भ्रष्ट नेता को हराते हुए दिखाया जाता है। प्रख्यात फिल्म समीक्षक जयप्रकाश चौकसे का कहना है कि अभी राजनीतिक दलों और बॉलीवुड दोनों को एक-दूसरे की जरूरत है। राजनीतिक दलों को चुनावी हवा बनाने के लिए बॉलीवुड के अभिनेता और अभिनेत्रियां चाहिएं तो बॉलीवुड के कुल लोग समझते हैं कि मौजूदा चुनावी माहौल का फायदा उठाकर कमाई की जाए। यही वजह है कि राखी सावंत जैसी अदाकारा को राजनीतिक दल भाव दे रहे हैं। जिन फिल्मों को राजनीति विषय पर आधारित बताकर रिलीज किया जा रहा है उनमें राजनीति का हिस्सा बहुत कम है। यह सिर्फ चुनावी मौसम को भुनाने की कोशिश है। यह भी बदले राजनीतिक माहौल का ही नतीजा है कि आने वाले दिनों में भी राजनीति विषयों पर आधारित कई फिल्में देखने को मिलेंगी। मधुर भंडारकर ने एक बार-गर्ल की मशहूर राजनीतिक व्यक्ति में तब्दील होने और सोनम कपूर ने पॉलिटिकल नॉवल 'बैटल ऑफ बिटोरा' पर फिल्म बनाने की घोषणा की है। अहमदाबाद (पूर्व) से भाजपा के प्रत्याशी व अभिनेता परेश रावल अपनी पार्टी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर फिल्म बना रहे हैं तो बाल ठाकरे की जीवन पर आधारित भी एक फिल्म बन रही है जिसमें अनिल कपूर मुख्य भूमिका निभाएंगे। इस बार चुनाव में शायद पहली बार बॉलीवुड अपनी पसंद या नापसंद को लेकर ज्यादा मुखर है। अगर हिंदी, बांग्ला, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ फिल्मों के उन अभिनेताओं की बात छोड़ दें जो सीधे चुनावी मैदान में हैं तब भी कई ऐसे स्टार हैं जो सोशल मीडिया के जरिये अपनी पसंदीदा पार्टियों का समर्थन कर रहे हैं। मैदान में फिल्मी सितारेः गुल पनाग, किरण खेर, मुनमुन सेन, शत्रुघ्न सिन्हा, विनोद खन्ना, हेमा मालिनी, राजबब्बर, नगमा, मनोज तिवारी, रवि किशन, परेश रावल। (साभार)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: बॉलीवुड पर पहली बार चढ़ा ऐसा चुनावी रंग Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in