ताज़ा ख़बर

हरिद्वार में जीत का रिकार्ड बनाएंगे निशंकः जमदग्नि

हरिद्वार। संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक के पक्ष में पूरी तरह हवा बह रही है। चारों ओर सिर्फ निशंक की ही चर्चा है। यह कहना भाजपा के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश जमदग्नि का। जमदग्नि का कहना है कि हरिद्वार सीट पर निशंक की रिकॉर्ड जीत होगी। उन्होंने प्रदेश की पांचों सीटों पर भाजपा की जीत का दावा किया। जमदग्नि ने कहा कांग्रेस के राज में छाए भ्रष्टाचार से जनता की नाराजगी और निशंक का मिलनसार व्यक्तित्व के कारण उनकी जीत पक्की होती जा रही है। जमदग्नि ने कहा कि हरिद्वार लोकसभा सीट का टिकट नहीं मिलने पर विधायक मदन कौशिक की तरफ से कोई नाराजगी व्यक्त नहीं की गई है। मदन कौशिक पूरी तरह पार्टी के लिए काम कर रहे हैं। उनके बारे में भाजपा विरोधी लोग अफवाहें फैला रहे हैं, जो गलत है।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: हरिद्वार में जीत का रिकार्ड बनाएंगे निशंकः जमदग्नि Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in