नई दिल्ली। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी 23 मार्च को रामलीला मैदान में योगगुरु रामदेव के साथ योग करते नजर आएंगे। इस दौरान हजारों की तादात में आम लोग भी रामदेव के इशारे पर योग करेंगे। प्रेस वार्ता में रामदेव ने कहा कि इस चुनावी मौसम में 23 मार्च को शहीदी दिवस योग महोत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। इसकी शुरुआत शहीद राजगुरु, भगत सिंह और सुखदेव को श्रद्धांजलि देने से होगी। कथावाचक मोरारी बापू व रमेश भाई ओझा इसका शुभारंभ करेंगे। उधर, नरेंद्र मोदी के भाई पंकज मोदी संतों की शरण में पहुंचे हैं। पंकज ने ऋषिकेश में संतों से मुलाकात कर भाई की जीत के लिए आशीर्वाद मांगा। उन्होंने यहां मायाकुंड स्थित रामानंद आश्रम के वयोवृद्ध संत स्वामी अभिराम दास से मुलाकात की। वह आश्रम में आयोजित सत्संग में भी शामिल हुए। इसके बाद उन्होंने स्वामी अभिराम दास महाराज से बंद कमरे में वार्ता भी की। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि पूरा देश नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहता है और उसका ही फलित है कि आज मुख्य विपक्षी दलों के बड़े नेता टूट कर भाजपा की सदस्यता ले रहे हैं।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।