नई दिल्ली। भाजपा में टिकटों को लेकर जारी महाभारत थमने का नाम नहीं ले रही है। अब पूर्व क्रिकेटर और पंजाब के अमृतसर से सांसद नवजोत सिंह सिद्धू अपनी लोकसभा सीट पर अड़ गए हैं। सिद्धू ने कहा है कि मैं चुनाव लड़ूंगा तो सिर्फ अपने संसदीय क्षेत्र अमृतसर से इसके अलावा और कहीं से नहीं। बीजेपी अमृतसर से वरिष्ठ नेता अरुण जेटली को मैदान में उतारना चाहती है। बदले में पार्टी सिद्धू को पश्चिमी दिल्ली या कुरुक्षेत्र सीट देना चाहती है। लेकिन वह अमृतसर सीट को लेकर अड़ गए हैं। बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता टिकट बंटवारे से नाराज हैं। पटना साहिब से बीजेपी सांसद शत्रुध्न सिन्हा अपनी सीट पर अड़े हैं, जबकि पार्टी उन्हें दिल्ली बुलाकर उत्तर भारतीयों का वोट हासिल करना चाहती है और उनकी सीट से सीपी ठाकुर के बेटे या रविशंकर प्रसाद टिकट के दावेदार हैं। इसके अलावा गिरिराज सिंह भी नवादा सीट को लेकर नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। (साभार)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।