नई दिल्ली। 15वीं लोकसभा के दौरान हुए कड़वे और खट्टे मीठे अनुभवों को दरकिनार करते हुए विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने सत्र के अंतिम दिन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की जमकर तारीफ की। किसी जमाने में सोनिया के प्रधानमंत्री बनने की सूरत में सिर मुडाने का ऐलान करने वाली सुषमा ने कहा कि सोनिया एक गरिमामयी नेता हैं। 15वीं लोकसभा के अंतिम दिन सुषमा ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की तारीफ की तो आडवाणी अपनी आंखें नम होने से नहीं रोक पाए। सदन में सुषमा की वाकपटुता का उदाहरण देखने को मिला। सुषमा ने जब कहा कि संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ की शरारतों और गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे की शराफत के बीच संसद की कार्यवाही चलती रही तो पूरे सदन ने तालियां बजाईं। इसके अतिरिक्त सुषमा ने संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी की गरिमामयी छवि व प्रधानमंत्री की विनम्रता को जी भरकर सराहा। कहा कि इन सभी ने 15वीं लोकसभा की कार्यवाही के संचालन में अहम भूमिका अदा की। जब सुषमा ने आडवाणी की न्यायप्रियता का जिक्र किया तो वरिष्ठ भाजपा नेता की आंखें नम हो गयी। (साभार)
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।