ताज़ा ख़बर

राहुल को नहीं भाई सलमान ख़ुर्शीद की टिप्पणी

नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी को 'नपुंसक' बताने वाले विदेश मंत्री सलमान ख़ुर्शीद के बयान की आलोचना की है। भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के बारे में ख़ुर्शीद की उस टिप्पणी के बारे में राहुल गांधी ने कहा कि मोदी के विरुद्ध सलमान ख़ुर्शीद के बयान की भाषा मुझे ठीक नहीं लगी। राहुल इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ताओं को कह चुके हैं कि उन्हें विरोधी राजनेताओं के बारे में टिप्पणी करते समय भाषा पर संयम रखना चाहिए। वैसे ख़ुर्शीद ने बयान देने के बाद उसे सही भी ठहराया था। ख़़ुर्शीद ने फर्रुख़ाबाद में एक जनसभा में पहले कहा कि हमारा आरोप ये नहीं है कि तुमने लोगों को मरवाया है, हमारा आरोप है कि तुम नपुंसक हो...तुम मारने वालों को रोक नहीं पाए...चलो कभी दंगा फसाद हो जाता है, आदमी नहीं रोक पाता है, बात समझ में आती है...तो कहो कि हम असहाय थे, हम नहीं रोक पाए....बस इतना ही कह दो। इसके बाद मीडिया में विवाद होने पर ख़ुर्शीद ने पत्रकारों से कहा कि हिन्दी में राजनीतिक भाषा में नपुंसक का प्रयोग ऐसे आदमी के लिए होता है जो वो काम करने में असमर्थ या अक्षम रहा जिसे करने की उससे उम्मीद की जाती है। ख़ुर्शीद ने कहा कि मोदी ख़ुद इसका निर्णय करें कि जो हुआ वो उनकी मर्जी से हुआ या वो उसे रोकने में विफल रहे। अगर सक्षम नहीं थे तो राजनीतिक हस्तक्षेप करने के मामले में नपुंसक रहे। ख़ुर्शीद ने कहा था कि तुम भारत के प्रधानमंत्री बनना चाहते हो और गोधरा नहीं रोक पाए। कोई आया और मारकर चला गया, तुम रोक नहीं पाए...तुम इतने मजबूत आदमी हो। नहीं रोक पाए समझ आता है लेकिन उसके बाद दंगे-फसाद होते रहे दस दिन... तुम उनको भी नहीं रोक पाए।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: राहुल को नहीं भाई सलमान ख़ुर्शीद की टिप्पणी Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in