ताज़ा ख़बर

बसंत पंचमी के मौके पर हुआ हवन-यज्ञ

cमुजफ्फरनगर के शाकुंतलम रेजिडेंट सोसायटी के नवनिर्वाचित सदस्यों को दिलाई गई शपथ 
मुजफ्फरनगर (विनय)। शाकुंतलम कालोनी में वयोवृद्ध और वरिष्ठ आर्य समाजी गुरूदत्त आर्य के नेतृत्व में संस्कार चेतना यज्ञ का आयोजन किया गया। बसंत पंचमी को हुए इस कार्यक्रम में नगर के भारी संख्या में गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस दौरान सोसायटी के सदस्यों को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि समाजसेवी देवराज पंवार, डा. योगेन्द्र सिंह, चौधरी देशपाल सिंह, डा.प्रीति चौधरी उपस्थित रहीं। इसी क्रम में सोसायटी के पदाधिकारियों का चयन भी हुआ। जिसमें शेखर खाटिमा अध्यक्ष, डा.विजेन्द्र कुमार उपाध्यक्ष, नरेन्द्र शर्मा उपाध्यक्ष, प्रमोद कुमार सिंह सचिव, नीरज कुमार उप सचिव, अजय कुमार गुप्ता कोषाध्यक्ष, प्रेमपाल सिंह संगठन मंत्री चुने गए। इस दौरान सभी को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में डा.प्रीति चौधरी ने बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह त्योहार सभी के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है। उन्होंने आगामी चुनाव में भाजपा को विजयी बनाने का आह्वान किया। इस मौके पर वीरेन्द्र सिंह, एस.मेहरा एड., बिजेन्द्र,धर्मवीर सिंह, जसवंत सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह मलिक, संजीव खोकर, हुकुम सिंह, देशपाल सिंह, नितिन, अंकित, सुमित व सागर मलिक मौजूद रहे।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: बसंत पंचमी के मौके पर हुआ हवन-यज्ञ Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in