ताज़ा ख़बर

यूपी को गुजरात जैसा नहीं बना सकते मुलायमः नरेन्द्र मोदी

गोरखपुर। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर में आयोजित विजय शंखनाद रैली में दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव का फैसला देश की कोटि-कोटि जनता ने पहले ही कर लिया है और 'कांग्रेसमुक्त' भारत का सपना इस बार साकार होकर रहेगा। मोदी ने कहा कि चुनाव आते ही कांग्रेस को गरीबों की याद आने लगती है, जिन्होंने अपने फायदे के लिए 60 साल में भी गरीबों की जिंदगी को बदलने नहीं दिया। उन्होंने कहा कि गरीबों को वोट बैंक बनाकर रखने वाली कांग्रेस को एक चायवाला, एक गरीब का बेटा बर्दाश्त नहीं हो रहा है। मोदी ने इसके साथ ही राज्य की समाजवादी पार्टी सरकार को भी निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि यूपी पर इतनी प्राकृतिक कृपा है और अगर यहां 10 साल सही ढंग से काम किया जाए, तो यह राज्य गुजरात से भी आगे निकल सकता है। मोदी ने सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव पर सीधा वार करते हुए कहा कि इन दिनों मैं जहां-जहां जाता हूं, बाप-बेटे दोनों मेरा पीछा करते हैं। उन्होंने कहा कि नेताजी गुजरात बनाने का मतलब क्या होता है, आपको पता है? गुजरात बनाने का अर्थ है 24 घंटे बिजली, लगातार 10 साल तक 10 फीसदी से ज्यादा कृषि विकास दर, 3-4 फीसदी पर लुढ़कते रहना आपकी हैसियत दर्शाता है। मोदी ने राज्य की सभी विपक्षी पार्टियों के खिलाफ एक संयुक्त नारा देते हुए कहा कि 'सबका (सपा, बसपा, कांग्रेस) मालिक एक'... मोदी ने कहा, यूपी के किसानों की हालत राज्य सरकार को नजर नहीं आती है, क्योंकि वह खाद पाने के लिए लगातार कतारों में लग रहा है या ब्लैक मार्केट से खरीद रहा है और राज्य सरकार है कि फर्टिलाइजर फैक्टरी में ताला लगाए बैठी है। मोदी ने कहा कि कृषि को आधुनिक बनाए जाने की जरूरत है और इसके लिए खेती को तीन हिस्सों में बांटना होगा। पहला हिस्सा परंपरागत खेती है, दूसरा पशुपालन और तीसरा खेतों की मेड़ पर वृक्षारोपण है। उन्होंने शिक्षा के मामले में भी राज्य के पिछड़ेपन का जिक्र किया। भाजपा के पीएम पद के प्रत्याशी ने कहा कि वह उत्तर प्रदेश के नौजवानों का विशेष अभिनंदन करना चाहते हैं, क्योंकि 15 दिसंबर को सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित देशव्यापी एकता दौड़ के दौरान उत्तर प्रदेश के हर कोने के नवयुवक ठंड के बावजूद इसमें दौड़े। इससे पूर्व, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने दावा किया था कि मोदी की यह सबसे बड़ी रैली साबित होगी। यह रैली पूर्वी उत्तर प्रदेश को ध्यान में रखकर आयोजित की गई, जहां लोकसभा की 13 और विधानसभा की 62 सीटें हैं। विजय शंखनाद रैली के साथ ही भाजपा पूर्वी उत्तर प्रदेश में चुनाव अभियान की शुरुआत कर रही है। रैली के स्थानीय संयोजक और भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में भाजपा बेहतर प्रदर्शन करेगी। (साभार)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: यूपी को गुजरात जैसा नहीं बना सकते मुलायमः नरेन्द्र मोदी Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in