ताज़ा ख़बर

भूषण का बयान खारिज, 'आप' नहीं देगी बीजेपी को समर्थन

नई दिल्ली। दिल्ली में सरकार बनाने के लिए आम आदमी पार्टी और बीजेपी में गठबंधन की अटकलों को आज आम आदमी पार्टी ने सिरे से खारिज कर दिया। प्रशांत भूषण के बयान को 'आप' ने उनकी निजी राय करार देते हुए कहा कि 'आप' अपने पुराने इरादे पर अटल है। दरअसल आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ सदस्य प्रशांत भूषण के एक बयान से इस बात की अटकलें तेज हो गईं थीं कि 'आप' बीजेपी की मुद्दों के आधार पर समर्थन दे सकती है। आम आदमी पार्टी के नेता प्रशांत भूषण ने इशारा किया था कि ‘आप’ बीजेपी को मुद्दों के आधार पर समर्थन दे सकती है। लेकिन आम आदमी पार्टी ने प्रशांत भूषण के इस बयान को उनकी निजी राय करार दिया है। खुद प्रशांत भूषण ने इस बयान को निजी राय बताते हुए कहा है कि इस पर पार्टी में कोई चर्चा नहीं हुई है। गौरतलब है कि एक चैनल से बातचीत के दौरान भूषण ने कहा था कि अगर बीजेपी हमें लिखकर दे कि वो आम आदमी पार्टी के वायदों के मुताबिक 29 दिसंबर तक जनलोकपाल बिल पास कर देगी और दिल्ली में जनसभा का गठन कर देगी तो हम समर्थन देने पर विचार कर सकते हैं। (साभार)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: भूषण का बयान खारिज, 'आप' नहीं देगी बीजेपी को समर्थन Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in