ताज़ा ख़बर

आसाराम पहले भी कर चुके हैं एक छात्रा से सेक्स करने का असफल प्रयास!

बापू, अब तो आंसू ही बहाने पड़ेंगे तुम्हें
नई दिल्ली। पुलिस को आसाराम के विरुद्ध कुछ और सुबूत मिले हैं, जिससे उनकी मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। पुलिस ने एसएन मेडिकल कॉलेज में आसाराम का पुंसत्व परीक्षण भी कराया, जिसे उन्होंने पास कर लिया है।यानी आसाराम में अब भी सेक्स करने की क्षमता है। हालांकि, आसाराम अब भी सभी आरोपों से इन्कार कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक पुलिस को एक नई जानकारी मिली है, जिसमें कुछ माह पूर्व इसी आश्रम की कोठरी में आसाराम ने एक अन्य लड़की से दुष्कर्म का प्रयास किया था, लेकिन लड़की के शोर मचाने पर वे सफल नहीं हुए। मौजूदा प्रकरण में लड़की द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट और कोठरी के अंदर की बताई गई वस्तुस्थिति को लेकर भी पुलिस ने आसाराम से पूछताछ की। पूछताछ में उन्होंने बताया है कि कोठरी में केवल उनका सहयोगी शिवा या महिला सेविका ही प्रवेश कर सकती थी। उनके बेटे आनंद सांई को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं थी। पूछताछ के बाद आसाराम को पाल स्थित आश्रम ले जाया गया, जहां मौके की तस्दीक कराई गई। आसाराम ने अपने वकील से कानूनी सलाह भी ली। जोधपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ ने पत्रकारों को बताया कि जोधपुर पहुंचते ही आसाराम बापू का चार चिकित्सकों की टीम से मेडिकल चेकअप कराया गया। वे पूरी तरह स्वस्थ हैं। गिरफ्तारी के संबंध में पुलिस कमिश्नर ने कहा कि हमने पूरी जांच की, उनके विरुद्ध पुख्ता सुबूत मिले तभी उन्हें गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में कई तथ्य सामने आए हैं, जिन्हें समय आने पर सार्वजनिक किया जाएगा। (साभार)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: आसाराम पहले भी कर चुके हैं एक छात्रा से सेक्स करने का असफल प्रयास! Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in