ताज़ा ख़बर

सियासी सर्वेः दिल्ली में चौथी बार बनेगी कांग्रेस की सरकार!

नई दिल्ली। क्या दिल्ली में शीला दीक्षित लगातार चौथी बार बनाएंगी सरकार या मोदी इफेक्ट डालेगा बीजेपी के गले में हार? महंगाई और करप्शन से त्रस्त जनता दोनों को देगी झाड़ू से बुहार और आम आदमी पार्टी के हाथ आएगी सरकार? इन सवालों का जवाब जानने के लिए हिंदुस्तान टाइम्स के लिए सी-फोर ने किया सर्वे। ये सर्वे एक अगस्त से 10 सितंबर तक दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर हुआ जिसमें 48 फीसदी महिलाओं सहित 14 हजार 689 लोगों की राय ली गई। इसके तहत दिल्ली में फिर कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है। सर्वे के नतीजों के मुताबिक बीजेपी को 32 फीसदी, कांग्रेस को 34 फीसदी, आम आदमी पार्टी को 21 फीसदी वोट मिलते दिख रहे हैं। बीएसपी को 7 फीसदी और अन्य को 6 फीसदी वोट मिलते दिख रहे हैं। अगर इन्हें सीटों में तब्दील किया जाए तो कांग्रेस को 32 से 37 सीटें मिल सकती हैं यानी चौथी बार दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनने की ज्यादा उम्मीद है। वहीं बीजेपी के लिए इस बार भी दिल्ली दूर ही रहेगी। बीजेपी को 22 से 27 सीटें मिल सकती हैं जबकि आम आदमी पार्टी को 7 से 12 सीटें मिल सकती हैं। अन्य को 4 सीटें मिल सकती हैं। सर्वे के नतीजों से साफ है कि आम आदमी पार्टी बीजेपी का खासा नुकसान करने वाली है जबकि शीला सरकार को इसका सीधा फायदा मिलेगा और वो किसी तरह चौथी बार अपनी सरकार बनाने में कामयाब होगी। सर्वे के नतीजों के मुताबिक शीला दीक्षित आज भी दिल्ली वालों की सबसे पसंदीदा मुख्यमंत्री हैं। उन्हें 29 फीसदी लोग दोबारा सीएम बनते देखना चाहते हैं। 22 फीसदी लोग अरविंद केजरीवाल को महज 18 फीसदी विजय गोयल को सीएम बनते देखना चाहता है। 19 फीसदी लोग अन्य नेताओं को सीएम बनते देखना चाहते हैं। 7 फीसदी लोग अजय माकन को तो 5 फीसदी विजेंद्र गुप्ता को सीएम बनते देखना चाहते हैं। (साभार)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: सियासी सर्वेः दिल्ली में चौथी बार बनेगी कांग्रेस की सरकार! Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in