
ऋषिकेश। परमार्थ निकेतन में श्री भागवत कथा का विविधत् शुभारम्भ हो गया है। द्वारिका-धाम से आए कथा वाचक श्री चेतन भाई साता ने भागवत कथा के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। भागवत कथा का समापन 31 अगस्त को समापन होगा। आज प्रातः काल कलश यात्रा निकाली गई तथा देव पूजन सम्पन्ना किया गया। बुद्ध देव परिवार राजकोट से आये यजमान परिवार के 150 सदस्यीय दल में श्री जयेश भाई, कमलेश भाई, संजय भाई, राजेश भाई, धारा बेन, कृष्णा बेन, भारती बेन, अन्जना बेन शामिल थे। कथा का समय पूर्वान्ह्काल 9 से 12 एवं अपरान्ह्काल 3 से 6 बजे रखा गया है।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।