ताज़ा ख़बर

कांग्रेसी विधायकों ने की बाजवा की तारीफ, आकाली-भाजपा सरकार की आलोचना

चंडीगढ़। अमरेन्द्र सिंह वडि़ंग, विधायक गिद्दड़बाहा, सुखजिंदर सिंह रंधावा, विधायक डेरा बाबा नानक, गुरकीरत सिंह कोटली, विधायक खन्ना, गुरदीप सिंह नाभा, विधायक अमलोह, नवतेज सिंह, चीमा, विधायक सुलतानपुर लोधी, बलबीर सिंह सिद्धू, विधायक एसएएस नगर, भारत भूषण आशु, विधायक लुधियाना पश्चिमी, करण कौर बराड़, विधायक मुक्तसर व आरआर भारद्वाज पूर्व डिप्टी चेयरमैन प्लानिंग बोर्ड ने प्रदेश कांग्रेस प्रधान प्रताप सिंह बाजवा की पंजाब के बेरोजगार युवाओं के लिए लड़ी जा रही लड़ाई को राष्ट्रीय महत्व का दिया है। आकाली-भाजपा सरकार के दौरान वर्तमान में करीब 65 लाख युवा बेरोजगार हैं और वे बरोजगारी के कारण गलत कामों में बढ़ रहे हैं। कोई भी औद्योगिक व व्यापारिक विकास नहीं हुआ। उद्योग दूसरे राज्यों को पलायन कर रहे हैं। सरकार दिवालिया हो चुकी है। जिसके पास तनख्वाहें देने को भी पैसे नहीं हैं। पंजाब में नशाखोरी बढ़ रही है और रोजाना अपराध की घटनाएं सामने आ रही हैं। आकाली-भाजपा सरकार ने रोजगार पैदा करने व बेरोजगारों को 1000 रुपए देने का वादा किया था, मगर स्थिति और खराब हो चुकी है। बाजवा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी युवाओं की भलाई के लिए संघर्ष करती रहेगी। यह लड़ाई हर गली व नुक्कड़ पर लड़ी जाएगी। हम लोगों को धोखा देने वाले आकाली-भाजपा गठबंधन व सरकार के खिलाफ खिलाफ अदालतों में जाएंगे। इस क्रम में बेरोजगार युवाओं की पहचान करने के लिए प्रोग्राम तैयार किया गया है है। कांग्रेस पार्टी सत्ताधारी गठबंधन का भंडाफोड़ करेगी, जो वोट लेने के बाद अपने वादे भूल चुकी है।
(अपनी बातों को जन-जन तक पहुंचाने व देश के लोकप्रिय न्यूज साइट पर समाचारों के प्रकाशन के लिए संपर्क करें- Email ID- contact@newsforall.in तथा फोन नं.- +91 9411755202.। अपने आसपास के आंतरिक व बाह्य हलचल को मेल द्वारा हमें बताएं। यदि आप चाहते हैं कि आपका नाम, पता, फोन, इमेल आइडी गोपनीय रखा जाए तो इसका अक्षरशः पालन होगा।)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: कांग्रेसी विधायकों ने की बाजवा की तारीफ, आकाली-भाजपा सरकार की आलोचना Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in