ताज़ा ख़बर

नोएडा विकास प्राधिकरण के समक्ष उद्यमियों ने रखीं अपनी समस्याएं

नोएडा (सुधीर श्रीवास्तव)। इन्दिरा गांधी कला केन्द्र में नोएडा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामारमण के नेतृत्व में हुई एक बैठक दौरान नोएडा के उद्यमियों ने अपनी समस्याएं रखी। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक में नोएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिशन के अध्यक्ष विपिन मल्हन ने प्रमुख रूप से अपनी 12 सूत्रीय मांगे प्राधिकरण अध्यक्ष के समक्ष रखीं। एनईए के मीडिया प्रभारी के मुताबिक विपिन मल्हन ने औद्यौगिक इकाई को क्रियाशील घोषित करने से पूर्व कम्पलीशन सर्टिफिकेट लेने की अनिवार्यता का आदेश समाप्त करने की मांग की। जिस पर प्राधिकरण अध्यक्ष ने अपना आदेश वापस लेते हुए पूर्व की व्यवस्था को बहाल कर दिया। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश के तहत औद्यौगिक क्रियाकलापों पर लगी रोक की अवधि को शून्य अवधि मानने की गुहार लगाई गई। इस पर प्राधिकरण अध्यक्ष ने बताया कि वह एनईए की इस मांग को पहले ही मान चुके हैं। गोल्फ कोर्स की मेम्बरशिप उद्यमियों को दिये जाने की मांग पर उन्होंने कहा कि जल्द ही नोएडा में 2-3 गोल्फ कोर्स की स्थापना की जायेगी जिसमें उद्यमियों को आरक्षित श्रेणी में मैम्बरशिप दी जाएगी। अपने भूखंड से संबन्धित सभी जानकारी स्वागत कक्ष में ही उपलब्ध कराने की मांग पर प्राधिकरण ने एक कदम आगे बढ कर कहा कि आपको घर बैठे ही आनलाईन जानकारी उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाएगी । डीएनडी को टोल फ्री करने की मांग पर उन्होंने प्राधिकरण एवं डीएनडी के एग्रीमैंट की तकनीकी परेशानी का हवाला देते हुए दो अन्य नए पुल एक कालिन्दी कुन्ज के निकट तथा दूसरा जीएनएफ पर शीघ्र ही बनाने की बात कही । औद्यौगिक सैक्टरों से अतिक्रमण हटाने एवं मुर्गा मार्केट व खोखा चलाने वालों को उनकी रोजी-रोटी को ध्यान में रखते हुए कहीं दूसरी जगह स्थानांतरित करने की मांग पर प्राधिकरण अध्यक्ष ने कहा कि जगह चिन्हित किया जा रहा है तथा शीघ्र ही दूसरी जगह शिफ्ट कर औद्यौगिक क्षेत्रों को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। मल्हन की मांग कि जो उद्यमी किसी कारण से लीज रेंट जमा नही कर सके है उन्हें ब्याज मुक्त लीज रैंट जमा करने की छूट पर प्राधिकरण अध्यक्ष ने विचार-विमर्श के बाद शीघ्र ही योजना लाकर लाभ देने का आश्वासन दिया। आईटी उ़द्योग में आई मन्दी के कारण उद्यमियों को भूखंड पर दूसरा उद्योग चलाने की अनुमति देने के मुद्दे पर प्राधिकरण अध्यक्ष ने कहा कि इस पर विचार किया जाएगा। एनईए की मांग पर प्राधिकरण अध्यक्ष ने सड़क निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने तथा गुणवत्ता का ध्यान रखने का आश्वासन भी दिया। औद्यौगिक सैक्टरों में रॉमैटेरियल मार्केट न होने से उद्यमियों को छोटी-छोटी चीजों के लिए दूर जाना पडता है इस पर प्राधिकरण अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि वह मिक्स्ड लैंड यूज की योजना पर कार्य कर रहे है। शीघ्र बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पारित कर उद्यमियों को राहत दी जाएगी। पानी की दर न बढाने एवं गुणवत्ता सुधारने तथा पानी सप्लाई के समय की मांग पर प्राधिकरण अध्यक्ष ने बढी हुई दरें वापस लेने पर असमर्थता जताई परन्तु शीघ्र ही गंगा वाटर सप्लाई शुरू करने तथा उद्योगों को पानी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। औद्यौगिक सुरक्षा के लिए फेस-3 औद्यौगिक सैक्टर में एक थाना बनाने व पुलिस गश्त बढाने पर उन्होंने उचित कदम उठाने की बात कही । इस अवसर पर एनईए के अध्यक्ष विपिन मल्हन के अलावा महासचिव वीके सेठ, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल मित्तल, उपाध्यक्ष धर्मवीर शर्मा, मोहन सिंह, मौ.इरशाद, सचिव हरीश जोनेजा, राजेश जैन, विनीत कत्याल, कोषाध्यक्ष आलोक गुप्ता एवं पियूष मंगला, विरेन्द्र नरूला, अनिल खन्ना, राजन खुराना, अनिल चौधरी, अजय अग्रवाल, किशोर कुमार, सुशील सूद, अनिल अग्रवाल, अमरजीत सिंह सहित कई उद्यमी शामिल थे।
(अपनी बातों को जन-जन तक पहुंचाने व देश के लोकप्रिय न्यूज साइट पर समाचारों के प्रकाशन के लिए संपर्क करें- Email ID- contact@newsforall.in तथा फोन नं.- +91 9411755202.।)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: नोएडा विकास प्राधिकरण के समक्ष उद्यमियों ने रखीं अपनी समस्याएं Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in