ताज़ा ख़बर

प्रशासनिक चूक से हुई चिल्हमरवा की घटनाः श्याम बहादूर

गुठनी (सीवान)। चिल्हमरवा में जमीनी विवाद में हुई हत्या के बाद पिछले दिनों बड़हरिया के जदयू विधायक श्याम बहादूर सिंह ने जदयू कार्यकर्ताओं के साथ बेलौर के मुखिया अमर सिंह के घर जाकर उनके पुत्र राजू सिंह की हत्या पर गहरा दुख प्रकट किया। इसके अलावा सोहगरा के जदयू नेता राकेश सिंह के भाई मुकेश सिंह की हत्या पर दुख व्यक्त किया। बाद में गुठनी प्रखंड के अतिथि गृह में पत्रकारों से बातचीत करते हुए जदयू विधायक ने कहा कि प्रशासन के सामने दो गुटों में गोलीबारी और दो युवकों की हत्या बेहद आपत्तिजनक है तथा प्रशासनिक चूक है। उन्होंने कहा कि दो पार्टियों के लोग भोली-भाली जनता लड़ाकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं। इस घटना के बाद लोगों का पुलिस-प्रशासन से विश्वास उठ गया है। उन्होंने कहा कि वे इस मामले की पूरी जानकारी मुख्यमंत्री को देंगे तथा एक जांच टीम गठित कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कराएंगे। उन्होंने कहा कि इस मामले में बेहद शर्मनाक यह है कि पुलिस-प्रशासन की नाक के नीचे नामजद आरोपी धरना, प्रदर्शन व भाषणबाजी कर रहे हैं, लेकिन उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पा रही है। पूर्व जिलाध्यक्ष मुर्तुजा अली कैसर ने कहा कि चिल्हमरवा प्रकरण में पता चल रहा है कि कुछ स्वार्थी जनप्रतिनिधि अपने वर्चस्व को कायम रखने के लिए भोली-भाली जनता को आपस में लड़ाने का काम कर रहे हैं। जनता को इस तरह के लोगों के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है। उन्होंने प्रशासन से दोषियों को अविलंब गिरफ्तार करने तथा पीड़ितों को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की। इस मौके पर इद्रदेव पटेल, अशरफ अली, लाल बाबू प्रसाद, मुन्ना सिंह, सुनील ठाकुर, राकेश पाठक, राघव सिंह, गुड्डू राय, सुदामा पटेल, मनोज ठाकुर, भीम पटेल, ओमप्रकाश पटेल, सुनील पटेल समेत भारी संख्या में जदयू कार्यकर्ता मौजूद रहे।
(अपनी बातों को जन-जन तक पहुंचाने व देश के लोकप्रिय न्यूज साइट पर समाचारों के प्रकाशन के लिए संपर्क करें- Email ID- contact@newsforall.in तथा फोन नं.- +91 9411755202.।)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: प्रशासनिक चूक से हुई चिल्हमरवा की घटनाः श्याम बहादूर Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in