ताज़ा ख़बर

अनिल अग्रवाल के समर्थन में बुलन्दशहर में हुई शिक्षक संघ पदाधिकारियों की बैठक

बुलन्दशहर (विनय)। आजाद पब्लिक स्कूल, खुर्जा रोड, बुलन्दशहर में संयुक्त शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा, माइनोरिटी एसोसिएशन आफ एजुकेशनल इन्सटीट्यूशन्स, इंडिपेन्डेंट पब्लिक स्कूल फेडरेशन आफ इण्डिया (सीबीएसई/आईसीएससी स्कूल की संस्था) टेक्निकल इंस्टीट्यूशन्स फाउंडेशन (ए फेडेरेशन आफ सेल्फ फाइनेनसियल टैक्नीकल इंस्टीट्यूशन्स), एसोसिऐशन आफ सेल्फ फाइनेन्स प्राइवेट कालेज, के सदस्यों ने बैठक की। बैठक में उत्तर प्रदेश माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा के प्रधान महासचिव एवं माइनोरिटी एसोसिएशन आफ एजुकेशनल इन्सटीट्यूशन्स के अध्यक्ष लियाकत अली, इंडिपेन्डेंट पब्लिक स्कूल फेडरेशन आफ इण्डिया के अध्यक्ष जीपी गुप्ता, महासचिव जीएस त्यागी, टेक्निकल इंस्टीट्यूशन्स फाउंडेशन (ए फेडेरेशन आफ सेल्फ फाइनेनसियल टैक्नीकल इंस्टीट्यूशन्स) के महासचिव अतुल जैन, एसोसिऐशन आफ सेल्फ फाइनेन्स प्राइवेट कालेज के डा.विकास गुप्ता एवं अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से एक बैठक एवं प्रेस वार्ता की। बैठक में मेरठ-सहारनपुर मण्डल से शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र हेतु विधान परिषद सदस्य पद हेतु संयुक्त संघ द्वारा घोषित उम्मीदवार इं.अनिल अग्रवाल एवं संयुक्त शिक्षक संघ के पदाधिकारीगण द्वारा सम्बोन्धित किया गया। बैठक में उपस्थित जीपी गुप्ता एवं जीएस त्यागी ने लोगों से इं. अनिल अग्रवाल का परिचय कराया। उन्होंने बताया इं.अनिल अग्रवाल एक शिक्षक परिवार से सम्बन्ध रखते हैं और पिछले लगभग 15 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इं.अनिल अग्रवाल अपनी सेवाओं और भावनाओं के लिए विभिन्न पुरस्कारों और सम्मानों से अंलकिृत हैं। अभी हाल ही में उनके संस्थान एचआरआईटी में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। जिसके मुख्य अतिथि पूर्व चुनाव आयुक्त जीवीजी कृष्णामूर्ति थे। इस समारोह का मुख्य उद्देश्य उन शिक्षकों को जिनकी शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्घि है, सम्मानित करना था। लियाकत अली ने बताया कि 2002 तक सभी वित्तविहीन संस्थानों के शिक्षक भी वोट देते थे लेकिन जब उन्होनें अपना प्रत्याशी लड़ाना चाहा तो वित्त प्राप्त स्कूलो द्वारा इसे पार्ट टाइम टीचर बताकर उनकी वोट कटवा दी। माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार वर्ष 2008 में वोट डालने का अधिकार पुनः दिया गया लेकिन वोट नहीं बनने दी गयी। वर्ष 2011 के शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र झांसी-इलाहबाद, कानपुर शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में शिक्षक महासभा ने सभी त्रुटियों को दूर कराया और अपना प्रत्याशी लड़ाया। इस बार खुशी की बात हैं कि सभी स्वपोषित संस्थानों के शिक्षकों, पार्ट टाइम शिक्षकों, एवं अध्यापक सहायता प्राप्त कालेजो में कार्यरत पीटीए के शिक्षको को भी वोट डालने का अधिकार दिलवाया गया है। यदि शिक्षको में एकता रहे तो मानदेय ही नही बल्कि सभी शिक्षकों को वेतनमान दिलवाया जायेगा एवं उनकी सभी कठिनाईयों को दूर करने का प्रयास किया जायेगा। इसलिए शिक्षकों के हित के लिए पांचों फेडरेशन से समझौता किया कि शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रहे व शिक्षक पारिवारिक पृष्ठ भूमि के इं.अनिल अग्रवाल, चेयरमैन, एचआर ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन्स के नाम का सुझाव दिया गया और हमारे आग्रह करने पर इं.अनिल अग्रवाल ने अपनी सहमति प्रदान की। दिल्ली पब्लिक स्कूल, बुलन्दशहर के प्रिंसिपल, जेसी पन्त ने इं.अनिल अग्रवाल को मेरठ सहारनपुर शिक्षक सीट लिए एक अच्छा प्रत्याशी बताया। उन्होंने बताया इं.अग्रवाल एक ऐसे प्रत्याशी है जिन्होनें पिछले 15 वर्षो में शिक्षा के क्षेत्र में बेमिसाल कार्य किया है। उनके द्वारा गाजियाबाद में हरीशचन्द्र रामकली चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा गरीब छात्रों को निशुल्क शिक्षा और रोजगार के अवसर मिल रहे हैं। छात्रों को अच्छे पैकेज पर चयनित कराना और उनके भविष्य को निखारने के लिए हर सम्भव कार्य ट्रस्ट द्वारा किये जा रहे हैं। आजाद पब्लिक स्कूल के वसिक आजाद द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। टेक्निकल स्कूल फेडरेशन आफ इंडिया के महासचिव अतुल जैन, महेन्द्र अग्रवाल, डा. आरपी शर्मा ने इं.अनिल अग्रवाल के बारे में अपने सुविचार रखे। उन्होंने इस सम्मेलन में इं. अनिल अग्रवाल को मेरठ सहारनपुर शिक्षक सीट के लिए समर्थन दिया एवं आशवस्त किया उनके फेडरेशन के समस्त संस्थान, शिक्षक पूर्ण रूप से उनके साथ रहेंगे। उत्तर प्रदेश माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष सतपाल सिंह वर्मा बताया कि इं.अनिल अग्रवाल एक कर्मठ एवं सुयोग्य प्रत्याशी है। इं. अनिल अग्रवाल ने कहा कि समाज और देश की प्रगति में शिक्षकों की सबसे बड़ी भूमिका होती है। शिक्षक को गुरु का दर्जा दिया गया है। हमारी जिम्मेदारी बनती है कि शिक्षकों का सम्मान करें और समाज में उनके योगदान के लिए उन्हें प्रोत्साहन दें। उन्होने कहा हमारी यह परम्परा है, कि गुरू का स्थान ईश्वर से भी बड़ा होता है। इस मौके पर उपस्थित सभी शिक्षकगणों का इं.अनिल अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया। अध्यक्षता ब्रहमनन्द ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन्स के अध्यक्ष त्यागी जी और संचालन सेंट मोमीन के जनाब शाह फैज़ल द्वारा किया गया। इस बैठक में देशपाल सिंह गुर्जर, माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा योगेन्द्र वर्मा, जिलाध्यक्ष माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा श्री रमेश गिल, प्रदेश उपाध्यक्ष गाजियाबाद फेडरेशन के महासचिव गुलशन भांवरी, टैक्नीकल इन्स्टीट्यूशन फाउंडेशन के राकेश सिंघल, राकेश शर्मा प्रमुख समाजसेवी एवं अध्यक्ष, जिला बार के सचिव हरि ओम शर्मा, श्री लोकेन्द्र पाल सिंह, केके अग्रवाल, रजनी सिंह, जया बंसल, सुरेन्द्र अग्रवाल, सुन्दरपाल गिरि, मण्ड़ल अध्यक्ष, मेरठ, माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षक महासभा, राजेश भारद्वाज, प्रदेश सचिव, माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षक महासभा, सन्धया शर्मा, महिला अध्यक्ष, बुलन्दशहर, शाहिद, जिलाध्यक्ष, बुलन्दशहर, माइनोरिटी एसोसिएशन, खुर्शीद अहमद, मण्डल अध्यक्ष, माइनोरिटी एसोसिएशन, रामकुमार गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष, माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षक महासभा, अमित कुमार गुप्ता, स्वामी सिंह, जितेन्द्र गौतम, मनोज कुमार सिंह, राजेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।
(अपनी बातों को जन-जन तक पहुंचाने व देश के लोकप्रिय न्यूज साइट पर समाचारों के प्रकाशन के लिए संपर्क करें- Email ID- contact@newsforall.in तथा फोन नं.- +91 9411755202.।)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: अनिल अग्रवाल के समर्थन में बुलन्दशहर में हुई शिक्षक संघ पदाधिकारियों की बैठक Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in