नई दिल्ली। मुबंई सहित पूरे महाराष्ट्र में एक बार फिर डांस बार खुलेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को महाराष्ट्र सरकार को झटका देते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले को बरकरार रखा है। इसके साथ ही डांस बार पर लगी रोक हट गई है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सीधा फायदा इस कारोबार से जुड़े हजारों लोगों को मिलेगा। गौरतलब है कि 2006 में उस वक्त के उपमुख्यमंत्री आर.आर. पाटिल ने राज्य के सभी डांस बारों पर पाबंदी लगा दी थी। बाद में बॉम्बे हाई कोर्ट ने अपने फैसले में सरकारी बैन हटा दिया था, लेकिन उस फैसले के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि डांस बार खोलने वालों को अब नए सिरे लाइसेंस लेना होगा। 2006 में तत्कालीन उपमुख्यमंत्री आर.आर. पाटिल ने राज्य के सभी होटेलों, बीयर बार और अन्य छोटे रेस्त्ररां में डांस पर पाबंदी लगा दी थी। इस आदेश से डांस बार में काम करने वाली हजारों लड़कियां और कर्मचारी बेरोजगार हो गए थे। उन्होंने इस फैसले के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में गुहार लगाई थी। एक अनुमान के मुताबिक इस पाबंदी के बाद करीब 75,000 बार गर्ल्स बेरोजगार हो गई थीं।
(अपनी बातों को जन-जन तक पहुंचाने व देश के लोकप्रिय न्यूज साइट पर समाचारों के प्रकाशन के लिए संपर्क करें- Email ID- contact@newsforall.in तथा फोन नं.- +91 9411755202.।)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।