ताज़ा ख़बर

बागपत में डेंगू ने दी दस्तक, स्वास्थ्य विभाग बेखबर

बागपत (महबूब अली)। डेंगू ने इस बार देर से ही सही मगर दस्तक दे दी है। डेंगू के मरीजों की संख्या में इजाफा होने से हडक़ंप मचा है। लोगों पर भी इसका भय साफ दिखने लगा है। बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू से निपटने को अभी तक कोई तैयारी नहीं की है। यहीं नहीं हैरत की बात तो यह है कि स्वास्थ्य विभाग के आला अफसर इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं है कि जिले में डेंगू का प्रकोप है। आम तौर पर गर्मी के बाद बरसात के मौसम में डेंगू का बुखार फैलना शुरु होता है। मगर इस बार सर्दी की दस्तक के साथ ही डेंगू ने जिले में दस्तक दी है। बागपत में डेंगू के रोगी सबसे अधिक यमुना तट पर बसे गांवों में पाए जाते है। जिले में दो दर्जन से अधिक गांव यमुना तट पर है, जिनमें लाखों की आबादी बसती है। डेंगू मच्छर का डंक इतना खतरनाक होता है कि यदि किसी को लग गया तो उसकी जान तक जा सकती है। पिछले वर्ष भी डेंगू बुखार ने जिले में जमकर कहर बरपाया था। आधा दर्जन से अधिक लोगों की तो डेंगू के कारण ही मौत भी हो गई थी। जबकि दो दर्जन से अधिक लोग इसकी चपेट में आकर बीमार हो गए थे। इस बार भी अब तक आधा दर्जन मरीजों की दिल्ली व मेरठ के अस्पतालो में मौत हो चुकी है। परिजनों व चिकित्सकों ने उन्हें डेंगू बुखार होने का ही दावा किया है हांलाकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस बात की पुष्टि नहीं कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने जल्द ही डेंगू बुखार की रोकथाम के उपचार नहीं किए तो हालत काफी बिगड़ सकते हैं। डेंगू बुखार से पीडि़तों की संख्या में वृद्धि हो रही है। उसके हिसाब से स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक कोई तैयारी नहीं की है। बागपत को जिले का दर्जा मिले 14 साल से अधिक हो चुके हैं, लेकिन यहां पर अभी भी स्वास्थ्य सेवाओं का घोर अभाव है। मरीजों को बेहतर उपचार नहीं मिल पाता। इतना ही नहीं मरीजों की जांच के लिए पर्याप्त संसाधन तक नहीं है। डेंगू बुखार की जांच की सुविधा तक नहीं है। डेंगू से पीडि़त कोई रोगी आ जाए तो उसे जांच के लिए दिल्ली या फिर मेरठ जाना पड़ता है। इस संदर्भ में सीएमओ डा.जेपी शर्मा का कहना है कि जिले में डेंगू मच्छर न पनप सके इसलिए लिए गांवों में छिडक़ाव कराया जा रहा है। उन्होने बताया कि पिछले वर्ष जिन गांवों में डेंगू बुखार के अधिक रोगी मिले थे, उनमें भी चौकसी बरती जा रही है। उन गांवों की सूची तैयार कर ली गई है। अभी तक जिले में डेंगू का मरीज नहीं मिला है।
(अपनी बातों को जन-जन तक पहुंचाने व देश के लोकप्रिय न्यूज साइट पर समाचारों के प्रकाशन के लिए संपर्क करें- Email ID- contact@newsforall.in तथा फोन नं.- +91 9411755202.। अपने आसपास के आंतरिक व बाह्य हलचल को मेल द्वारा हमें बताएं। यदि आप चाहते हैं कि आपका नाम, पता, फोन, इमेल आइडी गोपनीय रखा जाए तो इसका अक्षरशः पालन होगा।)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: बागपत में डेंगू ने दी दस्तक, स्वास्थ्य विभाग बेखबर Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in