बागपत। मैं उसे बहुत प्यार करती हूं। उसके बच्चे की पांच माह की गर्भवती भी हूं। यदि किसी ने मुझे प्रेमी से अलग करने का प्रयास किया तो जान दें दूगी। उक्त बातें बड़ौत निवासी युवती ने मीडिया कर्मियों के समक्ष कहीं। आनर कीलिंग की आशंका जताते हुए एसपी से जान माल की सुरक्षा की भी गुहार लगाई। बड़ौत निवासी युवती ने बताया कि उसने बीते 18 अगस्त को गांव के ही एक युवक से निकाह कर लिया था। मगर परिजन शादी से खुश नहीं थे। जिसके चलते परिजनों ने उसके पति के खिलाफ बहला-फुसलाकर ले जाने की धाराओं में मामला दर्ज करा लिया। सलीम का पांच माह का बच्चा भी उसके पेट में पल रहा है। परिजनों से आनर किलिंग की आशंका जताते हुए एसपी से गुहार लगाई है।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।