रायपुर। मध्य छत्तीसगढ़ में धमाकेदार उपस्थिति के बाद पत्रिका ने सुदूर बस्तर में भी दस्तक दे दी है। रायपुर, बिलासपुर, भिलाई, रायगढ़, कोरबा और राजनांदगांव समेत छत्तीसगढ़ के प्रमुख केंद्रों में सफलता के कीर्तिमान रचने के बाद "पत्रिका" का प्रकाशन 25 जून से जगदलपुर में भी शुरू हो गया। यह पत्रिका समूह का देश के आठ राज्यों में 33वां और छत्तीसगढ़ में चौथा संस्करण है। पत्रिका पहला ऎसा राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्र है जिसने वहां से प्रकाशन शुरू किया है। सात जिलों को मिलाकर बना बस्तर संभाग आदिवासी बहुल क्षेत्र है। संयुक्त मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ निर्माण के बाद भी यह क्षेत्र विकास से वंचित रहा है।
वर्तमान में माओवादी समस्या से जूझ रहा है। ऎसे विषम समय में पत्रिका बस्तर के सुख-दुख का सहभागी बना है। अपनी रचनात्मक पत्रकारिता और सामाजिक सरोकारों के तहत पत्रिका ने बस्तर के विकास का बीड़ा उठाया है। उल्लेखनीय है कि 19 सितम्बर 2010 को रायपुर से आगाज के बाद पत्रिका को पाठकों ने हाथों-हाथ लिया है। दमदार समाचारों के बल पर "पत्रिका" बेहद कम समय में छत्तीसगढ़ की सबसे बुलंद आवाज बन गया है। पाठकों के अपार स्नेह और विज्ञापनदाताओं के सहयोग ने हमें विस्तार का हौसला दिया है। छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और नई दिल्ली से पत्रिका समूह के 33 संस्करण प्रकाशित किए जा रहे हैं। (साभार)
(अपनी बातों को जन-जन तक पहुंचाने व देश के लोकप्रिय न्यूज साइट पर समाचारों के प्रकाशन के लिए संपर्क करें- Email ID- contact@newsforall.in तथा फोन नं.- +91 8922002003.। अपने संस्थान के आंतरिक हलचल को मेल के द्वारा हमें बताएं। सूचना देने वाले के नाम, पता, फोन, इमेल आइडी पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा।)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।