ताज़ा ख़बर

नई दुनियाः आशीष बाम की नई पारी, निहार रंजन और मृदुला स्थानांतरित

इंदौर। नई दुनिया, इंदौर से खबर है कि यहां फीचर में तैनात मृदुला झा का दिल्ली स्थानांतरण कर दिया गया है। वे दिल्ली में जागरण में रिपोर्टिंग का काम देखेंगी। दबंग दुनिया, इंदौर से खबर है कि आशीष बाम ने इस्तीेफा दे दिया है। उन्होंीने अपनी नई पारी इंदौर में ही नई दुनिया के साथ शुरू की है। उन्हें डेस्कद पर लाया गया है। आशीष इसके पहले भी कई संस्थाोनों को अपनी सेवाएं दे चुके हैं। आशीष की गिनती तेजतर्रार पत्रकारों में की जाती है। दूसरी तरफ नई दुनिया, इंदौर में ही डेस्कर पर कार्यरत निहार रंजन का तबादला लखनऊ के लिए कर दिया गया है। माना जा रहा है कि उन्हें लखनऊ में समूह के ही किसी अखबार में ज्वाकइन कराया जाएगा।
(देश के लोकप्रिय न्यूज साइट पर समाचारों के प्रकाशन के लिए Email ID- contact@newsforall.in तथा फोन नं.- +91 8922002003 पर संपर्क करें। मीडिया संस्थान से जुड़ी खबरों को आप बेझिझक www.newsforall.in तक इमेल आइडी contact@newsforall.in के सहारे पहुंचा सकते हैं। सूचनाएं देने वालों का नाम, पता, इमेल आईडी पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। गोपनीयता हमारी पूंजी है।)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: नई दुनियाः आशीष बाम की नई पारी, निहार रंजन और मृदुला स्थानांतरित Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in