ताज़ा ख़बर

कबाड़ी का अड्डा बना गुठनी का बाढ़ नियंत्रण विभाग का ऑफिस

गुठनी (सीवान)। प्रखंड मुख्यालय के सामने स्थित बाढ़ नियंत्रण विभाग कबाड़ियों का अड्डा बनता जा रहा है। बताते हैं कि बाढ़ नियंत्रण विभाग का यह कार्यालय सिर्फ बाढ़ के दिनों में ही खुलता है। इधर कुछ समय इस कार्यालय के सामने एक कबाड़ी द्वारा भारी मात्रा में अपना कबाड़ जमा कर दिया गया है। आश्चर्य की बात यह है कि इसके सामने ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भी जहां अक्सर लोगों का आना-जाना लगा रहता है। लेकिन वहां आने-जाने वाले लोगों को भी इस कबाड़ से ही गुजरना पड़ता है। दिलचस्प यह है कि अस्पताल के अधिकारी व कर्मचारी भी इस ओर ध्यान नहीं देते। वहीं कबाड़ की वजह से धीरे-धीरे सड़क पर भी अतिक्रमण बढ़ गया है। लेकिन कोई देखने वाला नहीं है। इससे आम जनता को भी भारी समस्याओं से जूझना पड़ता है।
(अपनी बातों को जन-जन तक पहुंचाने व देश के लोकप्रिय न्यूज साइट पर समाचारों के प्रकाशन के लिए संपर्क करें- Email ID- contact@newsforall.in तथा फोन नं.- +91 8922002003.)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: कबाड़ी का अड्डा बना गुठनी का बाढ़ नियंत्रण विभाग का ऑफिस Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in