बागपत (महबूब अली)। दोघट थाना क्षेत्र के गांगनौली निवासी एक लाख के इनामी प्रमोद व सद्दाम से क्षेत्र के लोग भी कांपने लगे हैं। गांव के ही कुछ लोगों ने गुपचुप तरीके से दोनेां को पकड़ने की मांग पुलिस अधिकारियों से की है। संभावना है कि कभी भी दोनों गांव व आसपास के क्षेत्र में खूनी खेल खेल सकते हैं। गांगनौली गांव के कुछ लोग पिछले दिनों एसपी कार्यालय पहुंचे। नाम न छापने की शर्त बताया कि पुलिस अभी तक गांव के कुख्यात प्रमोद व सद्दाम को गिरफ्तार नहीं सकी है। जबकि प्रतिदिन रात के समय उन्हें गांव में देखा जा रहा है। इससे ग्रामीणों को डर है। क्योंकि वह इतना कुख्यात है कि किसी की हत्या करने में पीछे नहीं रहता है। आरोप है कि एक लाख के इनामी होने के बाद भी वे पुलिस को सूचना देते हैं मगर पुलिस मौके पर पहुंचना तक मुनासिब नहीं समझती है। यदि पहुंचती भी है तो घंटों विलंब से। ग्रामीणों ने एसपी से दोनों को अविलंब पकड़वाने की मांग की। उधर, एसपी राजू बाबू सिंह का कहना है कि प्रमोद व सद्दाम ही नहीं अन्य इनामियों की तलाश में पुलिस की कई टीमों को लगाया गया है। जल्द ही सभी इनामी पुलिस की हिरासत में होंगे।
(अपनी बातों को जन-जन तक पहुंचाने व देश के लोकप्रिय न्यूज साइट पर समाचारों के प्रकाशन के लिए संपर्क करें- Email ID- contact@newsforall.in तथा फोन नं.- +91 8922002003.)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।