महबूब अली, बागपत। पुलिस महकमे में इन दिनों ट्रांसफर के लिए होड़ मची है। हर कोई इस तरह की जगह जाना चाहता है, जहां मोटी कमाई हो और इस मामले में गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, हापुड़ आदि मलाईदार सिटी बन गए है। अब तक सौ से अधिक पुलिसकर्मियों ने ट्रांसफर के लिए आवेदन भी कर दिया है। मनचाही जगहों पर ट्रांसफर लेने वाले मंत्री से लेकर संतरी तक और अधिकारी से लेकर अर्दली तक दरवाजा खटखटा रहे है। पैसे लेकर संबंधी तक का हवाला दिया जा रहा है। रविवार को छुट्टी के दिन भी एप्लीकेशन बनाने के बाद एक पुलिस अधिकारी से सलाह लेने को तीन सिपाही एसपी कार्यालय पर पहुंचे। यहां यह भी पूछा कि किस जनपद में सबसे अधिक कमाई है जहां वह अपना ट्रांसफर करा सकें। एक ने तो यहां तक कह दिया कि मेरठ का एक मंत्री उसका रिश्तेदार है। बस कहने की जरुरत है। तुरंत ट्रांसफर हो जायेगा। पुलिस सूत्रों के अनुसार अब तक सौ से अधिक मलाईदार जनपदों में ट्रांसफर के लिए एप्लीकेशन लगा चुके हैं।
गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, हापुड़ हाईटेक सिटी है। यहां टैक्स चोरी, प्रोपर्टी विवाद, छल, कपट, चोरी लूट की घटना भी उसी गति से आगे बढ़ी है। यहां के पुलिसकर्मी थोड़े समय में आर्थिक साम्राज्य खड़ा कर लेते हैं। प्रदेश सरकार के मंत्री, विधायक, नेता, पदाधिकारी, आला अफसरों से सिपाही, दरोगा की तैनाती का जुगाड़ लगाने में जुट गए हैं। आवेदनों के अनुसार बागपत में तैनात ज्यादातर पुलिसकर्मियों के अलावा लखनऊ, बरेली, सहारनपुर के पुलिसवाले भी गाजियाबाद, हापुड़ व नोएडा में अपनी तैनाती चाहते है। पुलिस सूत्रों के अनसुार स्थिति को देखते हुए दलालों के भी मार्केट में हर पद के लिए लिए चढ़ावा तय कर दिया गया है। उधर, इस संदर्भ में एसपी राजू बाबू सिंह का कहना है कि ट्रांसफर आईजी व डीआईजी स्तर से होता है। कौन कहां ट्रांसफर चाह रहा है इसकी जानकारी मुझे नहीं है।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।