महबूब अली, बागपत
इन दिनों बागपत के जिला अस्पताल में चिकित्सकों के अस्पताल में आने व जाने में भी खेल चल रहा है। विभागीय आलाधिकारियों से सेटिंग कर कुछ चिकित्सक बिना ड्यूटी आए ही अगले दिन की हाजिरी लगाकर अपनी उपस्थित दर्शा देते है। इससे मरीजों को होने वाली परेशानियों से इन्हें कुछ भी लेना-देना नहीं होता। जिला अस्पताल के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अस्पताल में छह से अधिक चिकित्सक एेसे हैं जो जब चाहते है छुट्टी कर लेते हैं। बताया जा रहा है कि कुछ चिकित्सक तो एक दिन आने के बाद दूसरे दिन अवकाश करते हैं। इसके बाद अगले दिन आकर खुद रजिस्टर में हाजिरी लगा देते है। शनिवार को भी एक चिकित्सक ने शुक्रवार को छुट्टी रखने के बाद भी आकर खुद को आना दर्शा या । इससे पूर्व में भी कुछ चिकित्सक इसी तरह छुट्टी रखने के बाद अपने को आना दर्शा देते हैं। यह नहीं है कि इन बातों की जानकारी आला अधिकारियों को नहीं है। बताते हैं कि सबकी जानकारी में ये सब खेल हो रहा है। आरोप है कि अपनी छुट्टी लेने की एवज में उक्त चिकित्सक आला अधिकारियों को कथित रुप से रिश्वत देते हैं। यही वजह है कि उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नही होती। इस संबंध में सीएमएस डा.डीके जैन ने बताया कि उनके संज्ञान में इस तरह का मामला नहीं है। यदि उन्हें जानकारी मिलेगी तो कार्रवाई होगी।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।