हरिद्वार (नरेश दीवान शैली)। अपनी जनतंत्र यात्रा के तीसरे चरण मैं समाज सेवी अन्ना हजारे शांतिकुंज और देवसंस्कृति विश्वविधालय पहुंचे। यहां छात्र-छात्राओं ने दिल खोल कर उनका अभिवादन किया। उनके साथ देव संसकृति के कुलाधिपति डा.प्रणव पण्ड्या गोल्फ कार में बैठ कर समस्त विश्विद्यालय परिसर का अवलोकन किया। हज्ज़रे ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की तुम से मुझे बहुत उम्मीद हैं। देश की ध्वस्त व्यवस्थाओं को पटरी पर
लाने के लिए तुम्हीं लोगों को आगे आना होगा। तुम ही देश के भविष्य हो। अन्ना हजारे के साथ इस जनतंत्र यात्रा में उनके सहयोगी विनोद सिंह, मनीष, संतोष भारती, अजमेर शरीफ के सूफी मोहम्मद जिलानी चल रहे हैं। यहां पहुंचने पर प्रतिकुलपति डॉ.चिन्मय पण्ड्या, शरद पारधी, कुलसचिव संदीप कुमार आदि ने उनका भावभरा स्वागत किया।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।