ताज़ा ख़बर

भोजपुरी गायक मनोज तिवारी परमार्थ पहुंचे, गंगाजी के लिए करेंगे काम

गंगा एक्शन परिवार के साथ तिवारी ने बनाई कार्ययोजना, गंगा, यमुना और गोमती की निर्मलता के लिए सेवायें देने का फैसला 
ऋषिकेश। प्रख्यात भोजपुरी गायक मनोज तिवारी 21 मई की दोपहर परमार्थ निकेतन पहुंचे। उन्होंने परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष श्री स्वामी चिदानन्द सरस्वती ‘मुनि जी’ से गंगा एक्शन परिवार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी ली। गंगा, यमुना और गोमती की निर्मलता एवं इन नदियों के तटों पर हरीतिमा संवर्द्धन के कार्यक्रमों से रूबरू तिवारी ने यूपी की राजधानी लखनऊ में गोमती नदी के लिए उप्र सरकार और लखनऊ विश्वविद्यालय आदि के साथ बनाए जा रहे कार्यक्रमों में सेवा कार्य करने की विशेष इच्छा जताई। श्री मुनि जी महाराज के साथ हुई मंत्रणा के बाद तिवारी ने बताया कि वह गंगा के लिए छोटी-छोटी फिल्मों का निर्माण भी करेंगे। परमार्थ प्रवक्ता ने बताया कि मनोज तिवारी ने गंगा एक्शन परिवार का सक्रिय सदस्य बनकर गंगा की स्वच्छता के लिए लोक जागरण के काम हेतु अपनी सेवायें समर्पित करने का संकल्प व्यक्त किया है। इसके लिए वह नए-नए विचार सृजित करने, डायलॉग बनाने, टेलीविजन के विभिन्न कार्यक्रमों में उन्हें समाहित करने आदि का काम करेंगे। आज गंगा आरती में मनोज तिवारी के भोजपुरी गीतों की शाम सजी। देश के कोने-कोने से आरती में आए गंगा प्रेमियों एवं भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह में पधारे श्रद्धालुओं ने गंगा आरती के बाद उनके गायन का लुत्फ उठाया। तिवारी 22 मई को भी तीर्थनगरी में प्रवास करेंगे और परम भागवताचार्य सन्त श्री रमेश भाई ओझा की भागवत कथा का रसास्वादन करेंगे। आज गंगा आरती में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस एनके अग्रवाल, इलाहाबाद उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस गिरधर मालवीय के अलावा नैनीताल हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश अरुण देसाई के परिवार ने उनकी धर्मपत्नी अरुणा देसाई के साथ भाग लिया
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: भोजपुरी गायक मनोज तिवारी परमार्थ पहुंचे, गंगाजी के लिए करेंगे काम Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in