गुवाहाटी। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह गुरुवार को लगातार पांचवीं बार राज्यसभा के लिए चुने गए। इसी के साथ कांग्रेस ने असम से राज्यसभा की दोनों सीटें जीत ली हैं। असम विधानसभा के प्रधान सचिव और निर्वाचन अधिकारी जीपी दास ने बताया कि 126 सदस्यीय सदन में सिंह को पहली प्रायॉरिटी के 49 वोट मिले जबकि कांग्रेस के दूसरे उम्मीदवार को 45 वोट मिले।
ऑल इंडिया युनाइटेड डेमोके्रटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के अमीनुल इस्लाम को 18 वोट मिले और वह हार गए। एआईयूडीएफ केंद्र में यूपीए का सहयोगी दल है और इसके 18 विधायकों ने दूसरी प्रायॉरिटी के अपने वोट प्रधानमंत्री को दिए। पहली प्रायॉरिटी की वोटिंग के लिए प्रधानमंत्री ही एकमात्र उम्मीदवार थे क्योंकि अन्य पार्टियों ने उनके खिलाफ अपने उम्मीदवार नहीं उतारे थे। विपक्षी असम गण परिषद और बीजेपी ने वोटिंग से गैर हाजिर रहने का फैसला किया था। उनके नौ और पांच विधायक हैं। असम से राज्य सभा में अब कांग्रेस के पांच सदस्य हो गए हैं जबकि ऊपरी सदन के लिए राज्य से कुल सात सीटें हैं। (साभार)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।