चंडीगढ़। अग्रवाल धर्मशाला, बबीयाल में मानव उत्थान सेवा समिति हरियाणा द्वारा दो दिवसीय सुन्दर काण्ड कथा की शुरूआत हुई। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि व ई-मैक्स ग्रुप के सीएमडी ओमप्रकाश अग्रवाल ने ज्योति प्रवज्जलित कर की । मत्रों के उच्चारण से रामचन्द्र भागवान और हनुमान को अभिषेक किया गया। तत्पश्चात महात्मा कौशल बाई जी ने सुन्दर काण्ड की शुरूआत उनके बालकांड से की। उन्होने हनुमान की बचपन की विभिन्न शरारतों का वर्णन किया। बताया कि जब हनुमान छोटे थे तो उन्होने सूर्य को फल समझ कर अपने मुह में ले लिया। कहा कि सुन्दर काण्ड से जीवन सुंदर, शांत और सुहावना बनता है। सुन्दर काण्ड की अधिष्ठाता हनुमान जी है। बजरंगबली की पूजा का महत्व रामायण से जुडा है। रामायण का पाठ जहां भी रखा जाता है वहां बंरगबली उपस्थित रहते हैं। माता कौशल बाई जी बताती है कि बजरंगबली की पूजा हम लोग पुरी विधि से ही करें तो अच्छा है। खुद बजरंगबली को श्रीराम चन्द्र जी ने वरदान दे रखा है कि जो हनुमान जी की पूजा करेगा उसे मेरी पूजा का फल भी मिल जायेगा।
कार्यक्रम में आसपास के क्षेत्र से श्रद्वालुओं ने सुन्दर काण्ड सुनकर लाभ उठाया। मानव उत्थान सेवा समिति हरियाणा के प्रैजीडेंट एवं ई-मैक्स ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशन के सीएमडी ओमप्रकाश अग्रवाल, एडवोकेट जयप्रकाश, राजकुमार अग्रवाल, धनराज अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, इन्द्रसैन अग्रवाल, रोशन लाल अग्रवाल, ई-मैक्स ग्रुप के मीडिया हैड प्रवीन शर्मा इत्यादि लोग उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।