हरिद्वार (नरेश दीवान शैली)। श्री यन्त्र मंदिर के अधिष्ठाता व महानिर्वानी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विश्वदेवा नन्द जी को अश्रु पूरित नेत्रों से मंदिर प्रांगण में भू समाधि दे दी गई। विदित हो कि मंगलवार की देर शाम एक सड़क हादसा में उनकी मौत हो गई थी। स्वामी जी के निधन की खबर सुनकर देर रात उनके अनुयाइयों का मंदिर व आश्रम में आना जारी रहा। समाधि से पूर्व स्वामी जी की अंतिम यात्रा निकली गयी जिसमें हजारों सन्त, महंत, महामंडलेश्वर व बुद्धिजीवियों ने भाग लिया। तत्पश्चात उनके पार्थिव शारीर को विधि विधान व मंत्रोच्चार के साथ भू समाधि दे दी गयी। अचानक हुई इस घटना से तीर्थनगरी के लोग स्तब्ध थे।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।