गुठनी (सीवान), (विक्रांत)। मनरेगा में मजदूरी कटौती से भाकपा (माले) के लोग बेहद गुस्से में हैं। इसी मुद्दे पर यहां आयोजित एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय सम्मेलन में सरकार की तीखी आलोचना की गई। प्रखंड के केल्हरुवा गांव में आयोजित सम्मेलन की अध्यक्षता गजराज राम ने की। सम्मेलन में पूर्व विधायक सत्यदेव राम ने कहा कि प्रदेश की नीतीश सरकार ने मनरेगा में लागू न्यूनत्तम मजदूरी में से भी कटौती कर रही है। इससे उसकी गरीब विरोधी नीति उजागर हो रही है। एकतरफ जहां कमरतोड़ महंगाई है वैसे में गरीबों को मजदूरी बढ़ाना चाहिए तो सरकार कटौती कर रही है। इसे माले के लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे। सम्मेलन के माध्यम से माले ने अपनी जरूरी मांगें सरकार के समक्ष रखी। इस मौके पर नमीलाल पासवान, रामजी यादव, फेंकू बैठा, कुंवर जी विश्वकर्मा, सलहंती देवी, विंदा देवी, संतोष राम, विश्राम पासवान, राधेश्याम राजभर आदि ने भी अपने विचार रखे। इस दौरान भारी संख्या में मनरेगा मजदूर मौजूद रहे।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।