बिजनौर। पूर्व एमपीडब्ल्यू (मल्टी परपज वर्कर्स) ने सीएमओ आफिस पर धरना दिया। इससे पहले सोमवार को प्रदर्शन कर सांकेतिक धरना देने के साथ ही सीएमओ को ज्ञापन दिया गया था। दूसरे दिन भी पूर्व एमपीडब्ल्यू ने सीएमओ कार्यालय पर अपनी मांगों को लेकर धरना जारी रखा। इससे पहले नारेबाजी करते हुए धरना दिया गया था। अध्यक्षता नृपेंद्र कुमार और संचालन वरुण राजपूत ने किया। वक्ताओं ने कहा कि चार माह पूर्व शासन के निर्देश पर राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोगों पर नियंत्रण को संविदा पर जिले में 167 एमपीडब्ल्यू की तैनाती हुई थी। सभी ने 20 नवम्बर 2012 को पदभार ग्रहण कर लिया था। 22 अप्रैल 2013 को सभी की संविदा समाप्त कर दी गई। प्रदर्शन के बाद भी सरकार उनकी सेवाएं बहाल नहीं कर रही है। उन्होंने सीएमओ आफिस पर तालाबंदी का निर्णय लिया, जो आज स्थगित हो गया। वक्ताओं ने कहा कि यदि उनके पक्ष में निर्णय नहीं हुआ तो कलक्ट्रेट पर धरना दिया जाएगा। बाद में सीएमओ डा.शशि कुमार अग्निहोत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा गया। धरना देने वालों में गौरव राणा, मोहित बालियान, पुनीत त्यागी, नीरज कुमार, इंद्रदेव त्यागी, राकेश कुमार, नितिन चौधरी, खेम चंद्र, राजपाल सैनी एवं सचिन विश्नोई आदि शामिल रहे।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।