ताज़ा ख़बर

सीबीएसई में नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय व सरकारी स्कूलों का जलवा

नई दिल्ली। सीबीएसई के 12वीं कक्षा के घोषित परिणाम में जवाहर नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय और सरकारी स्कूलों के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। सीबीएसई की ओर से जारी बयान के अनुसार, जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों का पास प्रतिशत इस वर्ष 96.13 दर्ज किया गया, जो 2012 में 95.96 प्रतिशत रहा था। नवोदय विद्यालय के अजमेर क्षेत्र के छात्रों का पास प्रतिशत 97.37, पंचकुला का 92.26, दिल्ली का 97.06, गुवाहाटी का 92.61, चेन्नई का 98.67, इलाहाबाद का 94.65, भुवनेश्वर का 96.82 और पटना का पास प्रतिशत 95.29 दर्ज किया। केंद्रीय विद्यालय के अजमेर क्षेत्र के छात्रों का पास प्रतिशत 93.11, पंचकुला का 93.61, दिल्ली का 97.56, गुवाहाटी का 93.92, चेन्नई का 97.13, इलाहाबाद का 93.86, भुवनेश्वर का 94.32 और पटना क्षेत्र के छात्रों का पास प्रतिशत 92.42 दर्ज किया। केंद्रीय विद्यालय के छात्रों का पास प्रतिशत 94.81 रहा जो पिछले वर्ष 94.13 दर्ज किया गया था। सरकारी स्कूलों के अजमेर क्षेत्र के छात्रों का पास प्रतिशत 50.64, पंचकुला का 85.32, दिल्ली का 88.62, गुवाहाटी का 59.99, चेन्नई का 64.66, भुवनेश्वर का 43.09 दर्ज किया गया। सरकारी स्कूलों के छात्रों का पास प्रतिशत 84.89 दर्ज किया गया जो पिछले वर्ष 83.66 रही थी। केंद्रीय तिब्बती स्कूलों के छात्रों का पास प्रतिशत 83.98 रहा जो पिछले वर्ष 90.77 दर्ज किया गया था। निजी स्कूलों के छात्रों का पास प्रतिशत 44.12 रहा जो 2012 में 38.85 प्रतिशत दर्ज किया गया था।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: सीबीएसई में नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय व सरकारी स्कूलों का जलवा Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in