सिवान। नगर के जेपी चौक पर गुरुवार को सिवान छात्र राजद ने जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया। पुतला दहन के पश्चात सभा को संबोधित करते हुए छात्र राजद जिलाध्यक्ष मिथिलेश यादव ने कहा कि छात्र संघ का चुनाव न होने से छात्रों का भविष्य अंधकार में है। जेपी विश्वविद्यालय के सुशील कुमार डब्ल्यू ने कहा कि एक सोची समझी साजिश के तहत पहले छात्र संघ का चुनाव की घोषणा की गयी और बाद में उसी साजिश के तहत स्थगित कर दिया गया। इस मौके पर सुमीत यादव, संदीप सिंह, पिन्टू यादव, रमेन्द्र सिंह, उज्ज्वल राज, जावेद अली, अजय गुप्ता, धर्मेन्द्र यादव, सोनू कुमार, जिम्मी, राजू, विक्की, समीर, भुटी आदि मौजूद थे। (साभार)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।