ताज़ा ख़बर

‘समपारों पर सावधानी बरतें‘ जागरूकता 7 को

गोरखपुर। अन्तर्राष्ट्रीय रेलवे संघ (इन्टरनेशनल यूनियन आफ रेलवेज) द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 07 मई,2013 को अन्तर्राष्ट्रीय समपार जागरूकता दिवस के रूप में मनाया जायेगा। इसमें अनारक्षित समापार फाटकों पर बरती जाने वाली सावधानियों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा । इस दिवस का मूल मंत्र ‘ समपारों पर सावधानी बरतें‘ है। पूर्वोत्तर रेलवे के सभी मानव रहित समापार फाटकों पर विषेष संरक्षा जागरूकता अभियान के तहत सड़क उपयोगकर्ताओं को शिक्षित एवं जागरूक करने हेतु प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जायेगा। साथ ही पोस्टर, लीफलेट, लघु फिल्म एवं विज्ञापन के माध्यम से समपार फाटक के संरक्षा नियमों के बारे में लोगों को अवगत कराया जायेगा तथा समपार फाटक पर होने वाली दुर्घटनाओं की भयावहता को भी दर्षाया जायेगा। इस प्रकार के कार्यक्रम समपार फाटक के निकट के गांव, पंचायत, स्कूल तथा ग्रामीण बाजारों में भी आयोजित होंगे। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे मुख्य जनसंपर्क अधिकारी आलोक कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय गोरखपुर एवं मंडल मुख्यालयों में संरक्षा पर संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा जिसमें सड़क परिवहन अधिकारियों को भी आमंत्रित किया जायेगा । समपार फाटकों पर रेल अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों द्वारा सामूहिक जांच कर सुनिष्चित किया जायेगा कि समापार फाटक पर गुजरने के दौरान टेªन ड्राइवर द्वारा लम्बी सिटी बजायी जा रही है तथा समापार फाटकों पर संरक्षा से सम्बन्धित बोर्ड सिगनल एवं स्पीड ब्रेकर लगे हैं।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: ‘समपारों पर सावधानी बरतें‘ जागरूकता 7 को Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in