ताज़ा ख़बर

मनवर महोत्सव में शिवपाल ने की सियासी बात

रिंकू दुबे, बस्ती। मनहर महोत्सव में सोमवार को हर्रैया आए काबीना मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने जमकर सियासी बातें कीं। उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में सपा का प्रदर्शन विधानसभा चुनाव से बेहतर होगा। सूबे की सरकार अपनी चुनावी घोषणाओं को पूरा करने में गंभीरता से लगी हुई है। मंत्री ने कहा कि बस्ती जिले के लिए मांगी गयी सड़कों ,पुलों का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जायेगा। मखौड़ा के विकास के लिए प्रयास होंगे। प्रदेश के लोक निमार्ण, सहकारिता सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण, भूमि विकास, जल संसाधन मंत्री श्री यादव ने कहा कि बस्ती जनपद विद्वानों की धरती है। डा. राम मनोहर लोहिया इसी जनपद के पड़ोस में पैदा हुये थे। स्व. बृजभूषण तिवारी जी ने समाजवादी आंदोलन को नई दिशा दी। प्रदेश सरकार ने चुनाव के दौरान किये गये वादों को पूरा करने के काम में लग गयी है। चाहे नौजवानों के चेहरे पर खुशी लाने का कार्य हो या बेटियों को आगे की पढ़ाई के लिए अवसर प्रदान करने की बात हो। एक एक कर हम अपने सभी वादों को पूरा कर रहे हैं। लघु सिंचाई एवं पशुधन विकास मंत्री राजकिशोर सिंह,खेल कूद एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री राम करन आर्य ने भी समारोह को संबोधित किया। कार्यक्रम में सपा के जिलाध्यक्ष राजकपूर यादव, अम्बेडकर नगर के विधायक अभय सिंह, सुमन सिंह, बृज किशोर सिंह डिंपल, दीपक मिश्र, चंद्र भूषण मिश्र, नगर पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, ने भी लोक निमार्ण मंत्री का स्वागत किया। इस मौके पर क्षेत्र व जनपद के भारी संख्या में गणमान्य नागरिक व सपा नेता मौजूद रहे। (साभार)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

1 comments:

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: मनवर महोत्सव में शिवपाल ने की सियासी बात Rating: 5 Reviewed By: Vinay